Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 11 अगस्त 2025

डॉ. सुरजीत ऐरी और डॉ. विवेक ऐरी को मिला सम्मान — मां अन्नपूर्णा राशन वितरण सोसायटी ने किया अभिनंदन

 डॉ. सुरजीत ऐरी और डॉ. विवेक ऐरी को मिला सम्मान — मां अन्नपूर्णा राशन वितरण सोसायटी ने किया अभिनंदन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

मां अन्नपूर्णा राशन वितरण सोसायटी द्वारा श्री राजीव दीक्षित गौशाला में आयोजित 131वें मासिक राशन वितरण समारोह में 34 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की गई।


इस अवसर पर पेट संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ एवं MCH डिग्री धारक डॉ. विवेक ऐरी और उनके पिता, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. सुरजीत ऐरी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनका स्वागत पुष्प वर्षा, माता की चुनरी, शॉल और फूलों के हार से किया गया।


सोसायटी के सभी सदस्यों ने उनकी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं, करुणा, समाज कल्याण के प्रति गहरे समर्पण और निःस्वार्थ भाव से सेवा के लिए उनका सम्मान किया। उनकी सेवाएं न केवल जरूरतमंदों को राहत प्रदान करती हैं, बल्कि अन्य चिकित्सकों को भी समाज की बेहतरी में योगदान के लिए प्रेरित करती हैं।


एमआरसी इंफ्राकॉन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश रंजन और विजय सिटी सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा ने कहा कि "डॉ. ऐरी पिता-पुत्र की जोड़ी समाज के लिए अनुकरणीय कार्य कर रही है।"


समारोह में विजय शर्मा, मुकेश रंजन, सतीश घई, पम्मा ज्वेलर्स, कुमार सैनी, हर्ष शर्मा, संजीव शर्मा, संजीव नैयर, मुकेश कुमार (BKO), विशाल दत्ता, विवेक दत्ता, विकास खुल्लर, विजय तुली, जसवीर सिंह चावला, जनक राज काला, कुमार चौधरी, कपिल शर्मा, गुरप्रीत सिंह अरोड़ा, मुकेश खिंदड़ी, कमांडैंट विशन लाल और जोगिंदर सिंह भाटिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. सुरजीत ऐरी और डॉ. विवेक ऐरी को सम्मानित किए जाने पर खुशी, गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की।

 डॉ. सुरजीत ऐरी और डॉ. विवेक ऐरी को मिला सम्मान — मां अन्नपूर्णा राशन वितरण सोसायटी ने किया अभिनंदन
  • Title : डॉ. सुरजीत ऐरी और डॉ. विवेक ऐरी को मिला सम्मान — मां अन्नपूर्णा राशन वितरण सोसायटी ने किया अभिनंदन
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 11, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top