Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 7 अगस्त 2025

प्रधान अनिल शर्मा का नया उपराला, भगवान परशुराम जी के नए भव्य मंदिर के लिए किया भूमि पूजन।

प्रधान अनिल शर्मा का नया उपराला, भगवान परशुराम जी के नए भव्य मंदिर के लिए किया भूमि पूजन।


श्री ब्राह्मण सभा बरनाला की ओर से नए मंदिर के निर्माण के लिए किया भूमि पूजन 
















































केशव वरदान पुंज/ डा राकेश पुंज 

बरनाला, 

 श्री ब्राह्मण सभा बरनाला की ओर से गणपति एनक्लेव बरनाला में नए मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया गया। पंडित शिवकुमार गौड़ की अध्यक्षता में बनाए जा रहे इस मंदिर में का नींव पत्थर सतपाल मोड़ (तपा मंडी) और जयदेव शर्मा (सुपुत्र वैद्य टेक चंद शर्मा) ने अपने कर कमलों से रखा। प. राकेश गौड़ और दूसरे कर्मकांडी ब्राह्मणों ने मंत्रोचारण के साथ पूजा सम्पन्न करवाई। इस मंदिर के लिए कॉलोनाइजर दीपक सोनी, विजय कुमार, राजेश सिंगला, शशिकांत चोपड़ा, अशोक मित्तल ( भूतपूर्व चेयरमैन, मार्कीट कमेटी), विष्णु सिंगला, जीवन सिंगला, त्रिलोकी नाथ, मास्टर प्रेम राज और केवल सिंह वीनस की ओर से भूमि दान किया गया। पूजन के बाद भजन गायक राकेश राधे ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर मक्खन शर्मा (भूतपूर्व प्रधान नगर पालिका बरनाला), अशोक शर्मा ,विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लो , दीपिका शर्मा पार्षद, शिव दर्शन शर्मा (महासचिव, सनातन धर्म सभा), राज महेंद्र (रिटायर्ड प्रिंसिपल), चेतन शर्मा, दर्शन कुमार, डेरा जानकी दास के महंत भगवान दास, हितेश कुमार गोलू, विकास गोयल (प्रधान इंडस्ट्री चैंबर), हरीश गोयल, जोगिंद्र पाल शर्मा, मास्टर बलविंदर शर्मा, प्रिंसीपल राकेश जिंदल, यादविंदर शंटी (बीजेपी), नीलमणि समाधियां,  प्रेम रायसरिया, सोनू, खत्री सभा से राजीव वर्मा, नरेंद्र चोपड़ा, वरुण बत्ता, राम लीला कमेटी के प्रधान नाभ चंद, पवन शर्मा, अचल शर्मा, विपिन कौशल, डेजी शर्मा तथा बरनाला  गण मान्य लोग उपस्थित रहे। ब्राह्मण सभा बरनाला की महिला विंग के प्रधान नीलम शर्मा के नेतृत्व में अनीता रानी, अंजू रानी, मीना वर्मा, खुशी शर्मा,ममता कौशल, अरुणा जोशी, वीना रानी, सुलक्षणा शर्मा, परमजीत शर्मा,  सुनीता रानी, शालू शर्मा, रितु शर्मा और आशा कौशल बड़े उत्साह के साथ दा सम्मिलित हुई। इस अवसर पर इनर पून व्हील क्लब बरनाला की प्रधान मीना वर्मा के नेतृत्व में कल्ब की ओर से निःशुल्क पौधे भी वितरित किए गए। ब्राह्मण सभा बरनाला की ओर से प्रधान अनिल दत्त शर्मा, हितेश कौशल, पी.डी. शर्मा, नवीन कौशल, परमिंदर कौशल, मंगत कौशल, रामजी दास, प्रवीण जोशी, शशि शर्मा, गोपाल शर्मा, दाता राम, कृष्ण गोपाल, अमनदीप जोशी, भूपेश शर्मा, योगेश ऋषि, तेजिंदर कौशल, सुखचैन शर्मा, पुष्पेंद्र बब्बू, यशपाल शर्मा, राजेश बबलू, अश्विनी शर्मा आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत लगन से काम किया। इस मौके पर अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि इस जगह पर भगवान परशुराम जी, शिव परिवार, राम दरबार, राधा कृष्ण और मां भगवती की मूर्तियां स्थापित की जाएगी और कीर्तन के लिए हॉल का निर्माण किया जाएगा।इस मंदिर निर्माण से जहां ब्राह्मण समाज में उत्साह है वहीं पर शहर निवासियों में भी खुशी पाई जा रही है। आपको बता दें कि भगवान श्री परशुराम जी का पहला मंदिर जो के शहर के बीचोबीच है जिसकी देखभाल पहले से ही ब्राह्मण सभा द्वारा की जा रही है ,अब ये खुली जगह पर भव्य मंदिर का निर्माण अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा जी की अगुआई में सारे शहर निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।



प्रधान अनिल शर्मा का नया उपराला, भगवान परशुराम जी के नए भव्य मंदिर के लिए किया भूमि पूजन।
  • Title : प्रधान अनिल शर्मा का नया उपराला, भगवान परशुराम जी के नए भव्य मंदिर के लिए किया भूमि पूजन।
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 07, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top