Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 17 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया

 

- कहा, पंजाब सरकार राज्य को फिर से रंगला, हंसता-खेलता और खुशहाल पंजाब बनाने के लिए तत्पर

- देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शूरवीरों को याद किया

- परेड का निरीक्षण करने के बाद शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली

- स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिवारों और विशिष्ट उपलब्धियों वाले व्यक्तियों का सम्मान किया


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण, स्वतंत्रता सेनानी और बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड, होशियारपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में विधायक ब्रम शंकर जिम्पा और डॉ. इशांक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, एसएसपी संदीप कुमार मलिक और परेड कमांडर डीएसपी मनप्रीत कौर शीमार के साथ परेड का निरीक्षण किया और शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शानदार मास पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, साथ ही गिद्दा और भांगड़ा की धमाल भी हुई। कैबिनेट मंत्री ने समारोह में विशेष रूप से आए स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान किया। साथ ही, उन्होंने जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें, मोटर ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर प्रदान कीं, जबकि मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियों और बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।  


इस दौरान जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, पंजाब होम गार्ड्स, एनसीसी, गर्ल्स गाइड्स, बॉयज स्काउट्स और पीआरटीसी जहानखेलां के बैंड ने शानदार मार्च पास्ट किया और सलामी दी। विभिन्न विभागों द्वारा विकास को दर्शाने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।  


मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की आजादी के लिए लंबे संघर्ष में अपनी जान न्योछावर करने वाले हजारों देशभक्त वीरों को दिल से सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब के सबसे शिक्षित और संतों की नगरी के रूप में जाने जाने वाले जिले की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी के संघर्ष में पंजाबियों का सबसे अधिक योगदान रहा है।  


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को फिर से रंगला, हंसता-खेलता और खुशहाल पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने और उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ देने के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लागू किए हैं। इनमें आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार, नई एम्बुलेंस, मुफ्त बिजली, आसान रजिस्ट्री, आजादी के बाद पहली बार पंजाब के सभी गांवों के तालाबों और गड्ढों की सफाई, नहरों तक पानी पहुंचाना, नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, ग्रामीण खेल मैदानों का निर्माण, खिलाड़ियों को नौकरियां और बड़े खेल मुकाबलों से पहले प्रशिक्षण भत्ता देना, सभी के लिए 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और उद्योगों के विकास के लिए उद्यमियों की कमेटियों का गठन जैसे फैसले शामिल हैं, जिनसे पंजाब तरक्की की नई इबारत लिख रहा है। साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा फोर्स, फरिश्ते स्कीम, पंजाब का शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान, बेरोजगारों को 55 हजार नौकरियां, शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षण, डोर स्टेप सेवाएं और अन्य कई जनहितकारी पहलकदमियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस साल श्री गुरु तेग बहादर जी का 350वां शहीदी दिवस पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, जिसके तहत पंजाब के प्रत्येक जिले में 3.50 लाख पौधे लगाने की योजना है।  


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिवारों के सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सीधी भर्ती में 13 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए उनके परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक शहीद सैनिकों के 30 परिवारों को यह अनुदान दिया जा चुका है।  


कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि होशियारपुर के सैनिक रेस्ट हाउस का नवीनीकरण किया गया है और यहां पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को कंप्यूटर कोर्स जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने श्री खुरालगढ़ साहिब में निर्मित श्री गुरु रविदास जी मेमोरियल, थाना और चौहाल डैम में विकसित ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट के साथ-साथ होशियारपुर में राज्य की पहली बायोफर्टिलाइजर लैबोरेटरी और डिजिटल लाइब्रेरी का भी विशेष रूप से उल्लेख किया।  


इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजिंदर अग्रवाल, डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला, डायरेक्टर टूरिज्म डॉ. संजीव कुमार तिवारी, मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट गुरविंदर सिंह पाबला, बैकफिन्को के चेयरमैन संदीप सैनी, चेयरमैन द होशियारपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक विक्रम शर्मा, पंजाब औद्योगिक विकास निगम के वाइस चेयरमैन हरमिंदर सिंह बख्शी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, चेयरमैन मार्केट कमेटी जसपाल चेची, नशा मुक्ति मोर्चा के जिला कोऑर्डिनेटर सतवंत सिंह सियाण, जिला मीडिया इंचार्ज कुलविंदर सिंह हुंदल, महिला विंग अध्यक्ष मनजोत कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निकास कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर भुल्लर, सहायक कमिश्नर ओइशी मंडल, कमिश्नर नगर निगम ज्योति बाला मट्टू, एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर, एसपी नवनीत कौर गिल, एसपी डॉ. मुकेश, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट पीएस घुम्मन, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी के अलावा न्यायिक, सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, स्कूलों, कॉलेजों के शिक्षक, छात्र और शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया
  • Title : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 17, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top