Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 2 अगस्त 2025

किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने सीबीएसई क्लस्टर इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया*

 किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने सीबीएसई क्लस्टर इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया*

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल, टूटोमाजरा की अंडर-14 फुटबॉल टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सीबीएसई क्लस्टर-18 फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम की। यह टूर्नामेंट ओ.पी.एस. मॉडर्न स्कूल, मंडी गोबिंदगढ़ में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों की 40 से अधिक टीमों ने भाग लिया।


शुरुआती लीग मुकाबलों से लेकर फाइनल तक हमारी टीम ने असाधारण समर्पण, साहस और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। हर मैच में उनकी रणनीति, गति और तालमेल दर्शनीय रहा।


टीम लाइनअप:

गुरनूर सिंह हीर (कप्तान), लक्ष्य कुमार, हरमिलन सिंह हीर (गोलकीपर), जैशान मोहम्मद, हरनूर सिंह हीर, नवदीप सिंह, सुखदीप सिंह, हिमांशु राणा, रविंदर सिंह, कृष्ण अवतार शर्मा, क्रिस्टल भारद्वाज, सूर्यांश ठाकुर, माइकल जॉर्डन, शिवांश तिवारी, रोहित सिंह, मयंक, मनीष बिष्ट


फाइनल मुकाबले में, हालांकि हमारी टीम को सैनिक स्कूल कपूरथला के खिलाफ कड़ी टक्कर वाले मैच में थोड़ी कमी रह गई, लेकिन खेल के प्रति उनके जज़्बे और उत्साह ने सभी का दिल जीत लिया।


हमारी टीम के कप्तान ने टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक गोल कर दर्शकों को प्रभावित किया।


विद्यालय के निदेशक डॉ. महिंदर सिंह जसवाल ने टीम को बधाई देते हुए कहा,

"यह जीत सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि हमारे युवाओं की मेहनत, प्रशिक्षण और समर्पण की जीत है।"


प्रधानाचार्या श्रीमती आशा शर्मा ने टीम को बधाई देते हुए कहा,

"यह उपलब्धि हमारी टीम की भावना, दृढ़ निश्चय और एकजुटता की कहानी है।"


टीम की सफलता का श्रेय कोचिंग स्टाफ — रवि कुमार, शिवानी, जसप्रीत सिंह और प्रभ सिंह — के कुशल मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की कठिन मेहनत को जाता है।


विद्यालय के शिक्षकों ने भी टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने सीबीएसई क्लस्टर इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया*
  • Title : किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने सीबीएसई क्लस्टर इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया*
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 02, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top