Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 2 अगस्त 2025

नौजवान फजूल खर्च से बचे, आमदनी शुरू होते ही सेविंग पर दे धयान-परमजीत सचदेवा

 नौजवान फजूल खर्च से बचे, आमदनी शुरू होते ही सेविंग पर दे धयान-परमजीत सचदेवा

लायलपुर खालसा कालेज टेक्निकल कैंपस में मयूचुअल फंड पर सेमिनार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

 नौजवान पीढी को चाहिए कि जब उन्हे नौकरी मिल जाए तभी से सेविंग पर धयान केंद्रित करना शुरू करे और मौजूदा समय सभी का भविष्य मयूचुअल फंड के साथ सुरक्षित है, यह बात सचदेवा सटाकस के एम.डी. परमजीत सिंह सचदेवा ने लायलपुर खालसा कालेज टेक्निकल कैंपस में छात्रों को संबोधन करते समय कही। उन्होंने कहा कि जब नौजवानों को नौकरी मिल जाती है तब शुरू में ज्यादातर लोग सेविंग पर धयान नहीं देते और खर्च बढा लेते है, कुछ साल बाद जब सेविंग पर धयान जाता है तब तक शादी-बच्चे होने से जीवन बदल चुका होता है और इस समय पर ज्यादा सेविंग हो भी नहीं पाती, उन्होंने कहा कि इसी लिए हम नौजवानों को संदेश देते है कि खर्च बढने से पहले-पहले जितनी सेविंग मयूचुअल फंड में निवेश करके कर सकते हो वह जरूर करो क्योकि जब आपके खर्च बढेगे तब इसी फंड की आमदनी आपके जीवन को आसान करती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि जब आपकी आमदन शुरू होती है तब ज्यादातर नौजवान अपने पैसे को मोटरसाइकिल, नई कारों, महिंगे फोनों की खरीद पर खर्च करते है जबकि चाहिए तो यह कि आपको जो भी आमदन शुरू हुई है उसमे से कुछ हिस्सा मयूचुअल फंड में निवेश किया जाए और फिर कुछ सालों के बाद जब आपके मयूचुअल फंड आपको आमदन खड़ी करके देना शुरू करेगे तब खर्च करना शुरू किया जाना चाहिए। परमजीत सचदेवा ने कहा कि हर एक नौजवान अपने शौंक पूरे करना चाहता है और करने भी चाहिए लेकिन इसके लिए सबसे पहले बजार से आमदनी खड़ी करनी चाहिए जो कि मयूचल फंड से संभव है। इस मौके सुखबीर सिंह चट्ठा डायरेक्ट अकैडमिक अफेयर के.सी.एल. ग्रुप आफ इंसटीटयूशन, डा. आर.एस.दियोल डायरेक्टर , डा. इंदरपाल सिंह डीन रिसर्च, कुनाल वर्मा अस्सिटैंट डायरेक्टर, डा. तरुनजीत सिंह,रिलेशन मैनेजर अमनदीप कौर आदि समेत बड़ी गिणती में छात्र मौजूद रहे।

नौजवान फजूल खर्च से बचे, आमदनी शुरू होते ही सेविंग पर दे धयान-परमजीत सचदेवा
  • Title : नौजवान फजूल खर्च से बचे, आमदनी शुरू होते ही सेविंग पर दे धयान-परमजीत सचदेवा
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 02, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top