Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

डॉ. अमृत सागर मित्तल और श्री सुरेंद्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर

 डॉ. अमृत सागर मित्तल और श्री सुरेंद्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

संजिवनी शरणम में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर ने दिव्यांगजन के जीवन में नई रोशनी और आत्मनिर्भरता का संचार किया। यह शिविर सोनालिका ग्रुप के सौजन्य से, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब प्रांत के तत्वावधान में तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


इस सेवा कार्य की सफलता का श्रेय सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. अमृत सागर मित्तल और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब प्रांत के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र अग्रवाल के दूरदर्शी मार्गदर्शन एवं नेतृत्व को जाता है। इनके प्रयासों से यह आयोजन मात्र एक शिविर न रहकर दिव्यांगजनों के लिए जीवन-परिवर्तनकारी अनुभव बन गया।


शिविर के दौरान कुल 108 कृत्रिम अंग, 25 व्हीलचेयर, 10 ट्राइसाइकिल, 8 जोड़ी बैसाखियाँ और 163 श्रवण यंत्र वितरित किए गए। लाभार्थी केवल शारीरिक सहारा ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और उज्जवल भविष्य की नई आशा भी लेकर लौटे।


संजिवनी शरणम की डायरेक्टर श्रीमती संगीता मित्तल ने तीनों दिन शिविर में सक्रिय रहकर व्यक्तिगत रूप से हर लाभार्थी से संवाद किया और उनकी समस्याएँ सुनीं। उनके आत्मीय शब्दों और संवेदनशील व्यवहार ने दिव्यांगजनों के दिलों को गहराई से छुआ तथा उनमें साहस, आत्मबल और जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने की शक्ति जागृत की।


इस शिविर को सफल बनाने में कृत्रिम अंग टीम और पंजाब स्पीच एंड हियरिंग केयर की समर्पित टीम का विशेष योगदान रहा। डॉ. सुरजीत, नेकराम और सुनील मुख्य संयोजक रहे। वहीं सोनालिका ग्रुप के संजिवनी शरणम से जनरल सिंह राणा, नीरज मनोचा, संगीता हांडा और पूरी टीम ने पर्दे के पीछे योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर सराहनीय योगदान दिया।


यह सेवा शिविर मानवता और सामाजिक सहयोग की अनूठी मिसाल बन गया। इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि जब नेतृत्व, करुणा और सेवा एक साथ मिलते हैं, तो जीवन वास्तव में बदल जाते हैं। यह आयोजन होशियारपुर की शान और प्रेरणा बन गया।


शिविर को सफल बनाने में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब की प्रदेश महिला अध्यक्ष सिमरन अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता धनीराम गुप्ता, जालंधर जिला उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता सहित होशियारपुर जिला टीम—जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, जगदीश गुप्ता, नित्य गुप्ता, रिंकू, यशोदानंद गुप्ता, रुचि-ऋतिका, सचिन गुप्ता, किरण अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, अलका नागौरी, अनिल नागौरी और नीना गुप्ता—का योगदान उल्लेखनीय रहा।

 डॉ. अमृत सागर मित्तल और श्री सुरेंद्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर
  • Title : डॉ. अमृत सागर मित्तल और श्री सुरेंद्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 29, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top