Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 10 अगस्त 2025

डी एस पी गुरमुख सिंह बने जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला के अधयक्ष

 डी एस पी गुरमुख सिंह बने जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला के अधयक्ष 

कपूरथला/दलजीत अजनोहा 

जिला चोक बाल एसोसिऐशन कपूरथला की ओर से विशेष मीटिंग का आयोजन नयू  आहूजा स्वीटस नजदीक चारबती चौक में ममता और गगनदीप कौर की अगुवाई में किया गया। इस मीटिंग में विशेष अतिथि के तौर पर डी ऐस पी स.गुरमुख सिंह, राकेश कुमार और राजीव वालिया (अध्यक्ष युवा खेल भलाई बोर्ड) पहुंचे। मीटिंग में राजीव वालिया(अध्यक्ष युवा खेल भलाई बोर्ड) ने सभी सदस्यों को चोकबाल गेम के बारे में जागरुक करवाया। राजीव वालिया ने कहा कि उनका उद्देश्य पंजाब में नई नई गेमों को लेकर आना है ताकि पंजाब के नौजवान खेलों के साथ जुड़ सके। 


 मीटिंग में राकेश कुमार ने सभी सदस्यों से बातचीत की और चोकबाल गेम की जानकारी दी। सभी सदस्यों ने विचार किया और गेम को बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोचों को चोकबाल की सिखलाई दी जाए ताकि कोच स्कूलों,कालेजों में बच्चों को गेम की जानकारी दे सकें। सभी सदस्यों की सलाह से डी ऐस पी स.गुरमुख सिंह को जिला चोकबाल ऐसोसिऐशन कपूरथला का प्रधान नियुक्त किया। सभी सदस्यों ने स.गुरमुख सिंह को प्रधान नियुक्त होने पर फूल-मालाएं और गुलदस्ते भेंट कर    उनको बधाई दी। स.गुरमुख सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि चोकबाल गेम को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दे गए और ऐसोसिएशन में नए  सदस्यों नियुक्त किए जाएं गए। इस मौकै पर तेजिंदर सिंह भंडारी, नितिन शर्मा, परमजीत सिंह, बलविंदर सिंह, दर्शन सिंह, संजीव वालिया, समरजीत सिंह  आदि शमिल हुए।

डी एस पी गुरमुख सिंह बने जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला के अधयक्ष
  • Title : डी एस पी गुरमुख सिंह बने जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला के अधयक्ष
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 10, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top