आयकर कार्यालय बठिंडा, अन्प्रेषण शाखा बठिंडा द्वारा जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित
Bathinda
आज आयकर कार्यालय बठिंडा, अन्प्रेषण शाखा बठिंडा द्वारा जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आयकर विभाग की तरफ़ से श्री सौरभ गुप्ता, माननीय संयुक्त आयकर निदेशक (अन्हे.), जालंधर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं उनके साथ श्रीमती कुती पटेल, आयकर उपनिदेशक (अन्प्रे.), अमृतसर एवं श्री अशोक खत्री, सहायक आयकर निदेशक (अन्हे.), बठिंडा ने भी उपस्थित अतिथिगण के सामने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपनी आयकर विवरणी में शामिल की जा रही फ़र्ज़ी छूटों पर चर्चा की गई।
इस चर्चा में पुलिस, प्रशासन एवं AIIMS जैसी संस्थाओं के आला अफ़सर उपस्थित रहे। विशेष तौर पर बठिंडा, मानसा, फ़रीदकोट, फ़िरोज़पुर, मुक्तसर एवं फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। श्री सौरभ गुप्ता, माननीय संयुक्त आयकर निदेशक (अन्हे.) जालंधर ने जानकारी दी कि 14 जुलाई को देश भर में 150 से ज़्यादा ठिकानों पर आयकर कार्यालयों द्वारा छापेमारी की गई थी। इस कार्यवाही में यह सामने आया था के पुलिस, प्रशासन एवं अर्ध सैनिक बलों के कर्मचारी, कई जालसाज़ों के हत्थे चढ़कर आयकर विवरणी में फ़र्ज़ी छूटों के उल्लेख करके भारी रिफंड हासिल कर रहें हैं। माननीय संयुक्त आयकर निदेशक (अन्धे.), जालंधर ने यह भी बताया कि केवल बठिंडा शाखा द्वारा 5 ठिकानों पर की गई कार्यवाही में क़रीब चालीस से पचास हज़ार आयकर विवरणी की जानकारी मिली जिसमें कर्मचारियों द्वारा फ़र्ज़ी छूट दावों का चलन पाया गया। इन आयकर विवरणियों की जाँच से पता चला के लगभग 160 करोड़ के फ़र्ज़ी रिफंड लिए जा चुके थे। देश भर में हुई कार्यवाही के आँकड़े इक्कठे होने पर यह आँकड़ा कई गुना ज़्यादा हो सकता है। इस चलन को रोकने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में ही विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।
इस मौके पर अन्प्रेषण शाखा बठिंडा के निरीक्षकों श्री पंकज सोनी एवं श्री सुरिंदर बराड़ द्वारा एक पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस एवं प्रशासन की तरफ़ से उपस्थित अधिकारिगणों को आयकर की विभिन्न छूटों से जानकार करवाया गया एवं यह सरकार द्वारा शुरू की गई नयी कर व्यवस्था (न्यू टैक्स रीजीम) के प्रावधानों के प्रति भी जागरूक किया गया। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया के आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन किए जाएँगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें