सांसद डॉ. राज कुमार और विधायक डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल ने डेरा बाबा जी दो गुता वाले में माथा टेका
*सेवक मदन लाल जी को डेरे के कार्यों में सहयोग का दिया आश्वासन:
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर से लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और विधायक डॉ. इशांक कुमार बाबा जी डेरा दो गुता वाले बैकुंठ धाम में माथा टेकने पहुँचे।और पिछले दिनों डेरे के मुख्य सेवादार; बाल कृष्ण जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ बिताए पलों की यादें साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डेरे के नवनियुक्त मुख्य सेवादार मदन लाल को डेरे और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मल साहिब, पवन कुमार अमेरिका, वासदेव ललवान, गायक मकबूल, सरपंच सुरिंदर कौर भूलेवाल गुजरां, अमनदीप सिंह कामोवाल, तलविंदर सिंह हीर, कुलदीप सिंह सरपंच शेरपुर, हरदीप सिंह ठेकेदार सरपंच बाहोवाल, इकबाल सिंह कालेवाल भगतां, महिंदर सिंह, बिल्ला माहिलपुर, गुरप्रीत माहिलपुरी, गुरबख्शीश सिंह बंगा, बिट्टू कालेवाल, महिंदर सिंह फौजी, बिल्ला ललवान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। कुश कुमार, बाबा जी के दरबार में पहुंचे थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें