होशियारपुर में हुआ अरोड़ा वंश का गठन, टिंकू नरुला बने प्रधान
अरोड़ा विरादरी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर की विशेष बैठक स्थानीय होटल अम्बर रैजीडैंसी में हुई, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। बैठक में विचार विमर्श करने के उपरांत अरोड़ा वंश का गठन किया गया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया शुरु की गई। बैठक के दौरान श्री संजीव दुआ (पूर्व पार्षद) द्वारा टिंकू नरुला के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन देते हुए टिंकू नरुला को प्रधान चुन लिया। तदोपरांत मनोज तनेजा को महासचिव तथा विशाल अरोड़ा को वित सचिव नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान टिंकू नरुला ने अरोड़ा विरादरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अरोड़ा विरादरी की 1150 उपजातियां हैं तथा यह हिन्दु सिक्ख एकता का प्रतीक है। अरोड़ा वंश के सभी सदस्य जल्द ही समाजिक कार्यों में अपने भागीदारी करते हुए देश व समाज के लिए उत्थान के लिए कार्य करेंगे। श्री नरुला ने कहा कि जल्द ही शहर में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पौधारोपण भी किया जायेगा ताकि शहरवासियों को प्रदूषण रहित शुद्ध वातावरण मिल सके और उनहोने कहा कि अरोड़ा वंश का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई सम्बंध नहीं होगा क्योंकि यह एक गैर राजनीतिक संगठन है।
इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित श्री संजीव दुआ ने नई बनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि अरोड़ा वंश का गठन होना चाहिए। इस लिए शहर के गणमान्य लोगों ने इक्ठे हो कर इसका गठन किया जो आगे चल कर वट वृक्ष का रुप धारण करेगा। श्री दुआ ने कहा कि वैसे भी अरोड़ा विरादरी के लोग अपने आप में सक्षम हैं लेकिन फिर भी अगर किसी व्यक्ति को जरुरत पड़ती है तो अरोड़ा वंश उसके साथ खड़ा है। अन्त में सचिव मनोच तनेजा एवं कुलवन्त सिंह पसरीचा ने आये हुए सज्जनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे पूरी तनदेही के साथ निभायेंगे। श्री तनेजा ने आगामी प्रोजेक्ट लगाने सम्बंधी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और कहा कि जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए अरोड़ा वंश विशेष तौर पर सहायता करेगा ता जो कोई भी जरुरतमंद बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। इस अवसर पर जसदीप सिंह पाहवा, संजीव अरोड़ा, विजय अरोड़ा, अनिल पाहवा, राजीव मनचन्दा, कमलदीप सिंह, जसविंदर सिंह, रमन सिंह, ऐडवोकेट संजीव अरोड़ा, पवन अरोड़ा, लवली अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, मनी कटारीया, कुलवंत सिंह, राज कुमार मलिक, कुनाल दुआ, अमरदीप सिंह, जोगिंदर पाल, गौरव खट्टर, एच.के.नक्कड़ा, जतिंदर चावला, अमित दुआ, नितिन दुआ, विक्रांत चावला, राजा गुलाटी, संजय नक्कड़ा, सतीश चावला, अनिल मेहंदीरत्ता, राजन मनचन्दा, सुर्यांश नारंग व अन्य सदस्य भारी संख्या में मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें