ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष भगत को संस्था सवेरा ने किया सम्मानित
*ईमानदारी का समर्थन करो बेईमानी अपने आप खत्म हो जाएगी /डॉक्टर अजय बग्गा*
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
आज के युग में अगर कोई अधिकारी या संस्था ईमानदारी से अपना कार्य करती है तो उन लोगों को समय-समय पर समाज की तरफ से पुरस्करित करना बहुत जरूरी है जिससे उनमें ईमानदारी से कार्य करने का मनोबल हमेशा बना रहे। उपरोक्त शब्द प्रसिद्ध समाज सेवी एवं संस्था सवेरा के संस्थापक डॉ अजय बग्गा ने ट्रैफिक नियमों में ईमानदारी से कार्य करने वाले इंस्पेक्टर सुभाष भगत को सम्मानित करते हुए कहे।
डॉ अजय बग्गा ने कहा कि अगर हम ईमानदारी के साथ डट के खड़े हो जाएं तो बेईमानी अपने आप दम तोड़ देगी।
इस मौके समाज सेवक संजीव तलवाड ने कहा कि संस्था द्वारा शुरू किया गया यह कार्य सराहनीय है तलवाड़ ने कहा कि सामाजिक जीवन जीने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों को शक्ति से पालन करवाने वाले अधिकारियों के साथ खड़े होना चाहिए । उन्होंने बताया की संस्था की तरफ से उन लोगों को भी 5100/ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा जो लोग ट्रैफिक नियमों की पालन करते हैं और यह सम्मान ट्रैफिक इंस्पेक्टर के कहने पर ही दिया जाएगा ।
इस मौके पर सवेरा के अध्यक्ष अवनीश ओहरी रामचरितमानस से हरीश सैनी, सुनील प्रिय सभ्याचार संभल समिति के अध्यक्ष कुलविंदर जांडॉ जनरल सेक्रेटरी हरबंस सिंह कमल मदन लाल कलसी भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें