कृषि विकास विभाग गढ़शंकर द्वारा गांव डल्लेवाल में ढाई एकड़ में मूंगफली का प्रदर्शनी प्लाट लगाया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
कृषि विकास विभाग, ब्लॉक कार्यालय गढ़शंकर द्वारा नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी मिशन तहत गांव डल्लेवाल में फॉर्म में ढाई एकड़ में मूंगफली का प्रदर्शनी प्लाट लगाया गया। सहायक तकनीकी मैनेजर बलराज राय ने बताया गांव डल्लेवाल में आर्गेनिक खेती करने वाले किसान विकास नारदा के ढाई एकड़ के प्लाट में विभाग द्वारा मूंगफली की बुआई करवाई गई। जिसके लिए विभाग द्वारा मुफ्त मूंगफली का बीज भी दिया गया और हर तरह की तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी। जिसके चलते आज हमने खुद मौके पर पहुँच कर मूंगफली की बुआई करवाई। इस दौरान उनके साथ सतपाल व अजय डल्लेवालिया मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें