Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

श्रावण मास में श्रद्धालुओं ने गगन जी का टीला मंदिर में की पूजा-अर्चना, भोलेनाथ से की विश्व शांति की प्रार्थना

 श्रावण मास में श्रद्धालुओं ने गगन जी का टीला मंदिर में की पूजा-अर्चना, भोलेनाथ से की विश्व शांति की प्रार्थना


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

श्रावण मास की आध्यात्मिक ऊर्जाओं से सराबोर वातावरण में एमआरसी ग्रुप दसूहा और विजय मॉल दसूहा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का एक विशेष दल प्राचीन गगन जी का टीला मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के पावन धाम में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और विश्व शांति, जनकल्याण एवं समाज की समृद्धि की कामना की।


श्रद्धा से ओतप्रोत इस धार्मिक यात्रा में सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से मंगल आरती में भाग लिया और श्रावण मास को सफल व कल्याणकारी बनाने की प्रार्थना की। मंदिर प्रांगण मंत्रोच्चार और शिव भजनों से गुंजायमान हो उठा, जिससे वातावरण दिव्य और आध्यात्मिक अनुभूति से भर गया।


इस यात्रा में भाग लेने वालों में मुकेश रंजन (मैनेजिंग डायरेक्टर, एमआरसी ग्रुप), विजय शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर, विजय मॉल), पवन वर्मा, डॉ. सुरजीत अरे, गोल्डी वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, सुभाष शर्मा,गुरजीत सिंह , राजीव उप्पल,  बिशन कुमार,  शिव कुमार और रिम्पा शर्मा सहित कई अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने इसे एक प्रेरणादायक और आध्यात्मिक उन्नयन का अवसर बताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाने की इच्छा व्यक्त की।


गगन जी का टीला मंदिर, अपनी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता के कारण श्रद्धालुओं का एक प्रमुख आस्था केंद्र है। सावन के इस पवित्र अवसर पर आयोजित यात्राएं समाज में धार्मिक चेतना, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।

श्रावण मास में श्रद्धालुओं ने गगन जी का टीला मंदिर में की पूजा-अर्चना, भोलेनाथ से की विश्व शांति की प्रार्थना
  • Title : श्रावण मास में श्रद्धालुओं ने गगन जी का टीला मंदिर में की पूजा-अर्चना, भोलेनाथ से की विश्व शांति की प्रार्थना
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 15, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top