Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाया।

 लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाया।


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने विश्व युवा कौशल दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्व युवा कौशल दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक कार्यक्रम है जो युवाओं को उद्यमिता, रोजगार और सभ्य कार्य के लिए कौशल से लैस करने के महत्व को मान्यता देने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। विश्व युवा कौशल दिवस 2025 का विषय 'शांति और विकास के लिए युवा कौशल' था।


डॉ. ए.एस. चावला, कुलपति, LTSU, पंजाब ने छात्रों के लिए पाठों को अधिक रोचक और समृद्ध बनाने की तकनीकों पर विस्तार से बताया, साथ ही विभिन्न शिक्षण सामग्रियों पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की जिनका उपयोग प्रभावी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए छात्रों की क्षमताओं की पहचान करने के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को समस्याओं के समाधान हेतु विचार प्राप्त करने हेतु प्रकृति का अवलोकन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उन परियोजनाओं के लिए विचार साझा किए जिन पर काम किया जा सकता है और कैसे संकाय छात्रों को अलग तरह से सोचने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

 लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब के चांसलर  श्री. एन. एस. रियात ने इस दिवस पर शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और कहा कि प्रशिक्षकों को इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में सफल होने के लिए हमेशा खुद को निखारना, कौशल विकसित करना और पुनः कौशल विकसित करना चाहिए। एलटीएसयू के सचिन जैन ने प्रतिभागियों को इस दिवस के महत्व से अवगत कराया कि कौशल युवाओं की आवश्यकता है, कौशल के बिना छात्र शून्य है, इसलिए प्रत्येक छात्र को सफलता के लिए नियमित रूप से कौशल हासिल करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. बी. एस. सत्याल, रजिस्ट्रार डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. एचपीएस धामी, मुख्य वित्तीय अधिकारी विमल मन्होत्रा, इंजीनियर मंदीप अटवाल, पीआरओ प्रो. नरिंदर भुंबला, आईटी प्रबंधक गुरप्रीत सिंह, अन्य शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाया।
  • Title : लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाया।
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 15, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top