Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

मोहाली का वेरका मिल्क प्लांट बना गुणवत्ता का प्रतीक: बिक्रम सिंह माहल

 मोहाली का वेरका मिल्क प्लांट बना गुणवत्ता का प्रतीक:  बिक्रम सिंह माहल


मोहाली/दलजीत अजनोहा 

वेरका मिल्क प्लांट मोहाली के जनरल मैनेजर बिक्रम सिंह माहल ने जानकारी दी कि प्लांट बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और पंजाब के डेयरी सेक्टर में गुणवत्ता और ग्राहक सेवा का उदाहरण बन चुका है।


उन्होंने बताया कि वेरका ग्राहकों को सर्वोत्तम गुणवत्ता का दूध और दूध से बने उत्पाद उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। “हम गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करते और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार काम करते हैं। इसी कारण वेरका हर घर की पसंद बना हुआ है,” माहल ने कहा।


उन्होंने प्लांट की सफलता का श्रेय मिल्कफैड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राहुल गुप्ता, चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल, और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मार्गदर्शन और नेतृत्व को दिया। माहल ने कहा कि उनके नेतृत्व में वेरका पंजाब का नंबर वन डेयरी ब्रांड बन चुका है।


उन्होंने यह भी बताया कि वेरका मिल्क प्लांट मोहाली सिर्फ दूध का उत्पादन नहीं कर रहा, बल्कि हर बूंद में स्वास्थ्य और गुणवत्ता को समर्पित कर रहा है। “हमारी टीम यह सुनिश्चित करती है कि दूध की खरीद से लेकर पैकेजिंग तक हर प्रक्रिया उच्चतम मानकों पर हो,” उन्होंने कहा।


वेरका का लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन यह साबित करता है कि यह पंजाब की डेयरी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और हर रसोई का भरोसेमंद नाम भी।

मोहाली का वेरका मिल्क प्लांट बना गुणवत्ता का प्रतीक:  बिक्रम सिंह माहल
  • Title : मोहाली का वेरका मिल्क प्लांट बना गुणवत्ता का प्रतीक: बिक्रम सिंह माहल
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 22, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top