प्राचीन ज्वाला पुरी मंदिर में महंत कमलेश पुरी के नेतृत्व में भंडारा करवाया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव जेजों दोआबा के प्राचीन ज्वाला पुरी मंदिर में महंत कमलेश पुरी जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से सावन के दूसरे मंगलवार छोले पूरी का भंडारा किया गया महंत कमलेश पुरी ने बताया के सावन माह के आने वाले दो मंगलवार को भी इसी तरह भंडारा किया जाएगा इस अवसर अपर महिलायो के भजन मंडली द्वारा भगवान को महिमा का गुणगान किया गया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें