खनौरी नेशनल हाइवे हलकी बारिश से हुआ जलथल
कमलेश गोयल खनौरी
आज खनौरी मंडी में नेशनल हाईवे आप नंबर 52 पर हल्की बारिश होने पर भारी मात्रा में पानी एकत्रित हुआ इस मुद्दे को खनौरी भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेनू राम जी, मनोज गोयल सोनू, मंडल के महामंत्री भूषण गोयल, मैं सोनू मित्तल आदि ने मौके पर जाकर देख के भारी मात्रा में रोड ब सर्विस रोड के दोनों तरफ पानी खड़ा था समूह टीम ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया व हाईवे पर लाइटों का मुद्दा उठाया इस मसले पर हाईवे डिपार्टमेंट की तरफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर अपनी टीम को भेजा टीम ने समूह प्रतिमंडल को आश्वासन दिया के हाईवे की खनौरी मंडी में लाइट एक हफ्ते के अंदर अंदर चालू कर दी जाएगी शहर दिल्ली की तरह जग मग करेगा वह पानी के मसले का जल्दी ही स्थाई हल किया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें