शहीद भाई तारू सिंह जी की शहीदी को समर्पित धार्मिक दिवस 16 जुलाई को मनाया जाएगा/संत मखन सिंह ,बाबा बलबीर सिंह शास्त्री
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
गांव टूटो मजारा में
संत बाबा दलेल सिंह जी की जन्म स्थान निर्मल कुटिया में शहीद भाई तारू सिंह जी की शहीदी को समर्पित धार्मिक समागम सावन माह का संगरांद 16 जुलाई को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार संत बाबा मखन सिंह जी और संत बाबा बलवीर सिंह शास्त्री जी ने संयुक्त रूप में बताया कि इस समागम को समर्पित 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किए जाएंगे और 16 जुलाई को श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे
उपरांत प्रातः 11/30 से बाद दुपहर 1 बजे तक कथा कीर्तन होगा। इस अवसर पर, कथा कीर्तन के माध्यम से संगत कीर्तनी जत्थे और कथा वाचक निहाल करेंगे । इस अवसर पर संत बाबा मखन सिंह और संत बाबा बलबीर सिंह शास्त्री की ओर से क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वे समय पर गुरु घर पहुंच कर अपनी हाजरी लगवाएं और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करे इस अवसर पर संगतों को बाबा जी भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें