सरकार का सबसे बड़ा ऐतिहासिक फैसला है पंजाब के हर नागरिक को 10 लाख का मुफ्त इलाजः संदीप सैनी
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
आम आदमी पार्टी अपने नाम को चरितार्थ करते हुए पंजाब वासियों के उत्थान एवं विकास के लिए जमीनी स्तर पर योजनाएं लागू करके बड़ी राहत प्रदान कर रही है। सरकार द्वारा लिए गए ताजे फैसले अनुसार अब पंजाब के हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी तथा इसके लिए उसे किसी भी तरह की लंबी चौड़ी औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से पंजाब के हर नागरिक को लाभ मिलेगा और यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा। यह विचार बैकफिंको पंजाब के चेयरमैन संदीप सैनी ने इस योजना को लागू करने पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब सरकार व पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जब से पंजाब में सत्ता संभाली गई है, उसी दिन से जनहितैषि नीतियों पर कार्य किया जा रहा है ताकि पटरी से उतरे पंजाब के विकास को पटरी पर लाकर गति प्रदान की जा सके और इसे पहले की तरह ही रंगला पंजाब बनाया जा सके। श्री सैनी ने कहा कि योजना वही सफल होती है तथा उसके सकार्तमक परिणाम आते है, जिसे लागू करने की नियती एवं नीयत साफ हो तथा पंजाब सरकार ने जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस फैसले से जनता को राहत देने के साथ-साथ विरोधियों की बोलती भी पूरी तरह से बंद कर दी है। श्री सैनी ने इस योजना के लागू होने की समस्त पंजाब वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार भविष्य में भी इसी प्रकार जनकल्याणकारी फैसले लेकर पंजाब की खुशहाली को बहाल रखेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें