Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 26 जून 2025

आपातकाल के काले अध्याय को आज पंजाब में पुनर्जीव किया भगवंत मान ने / संजीव तलवाड़

 आपातकाल के काले  अध्याय को आज पंजाब में पुनर्जीव किया भगवंत मान ने / संजीव तलवाड़


 कहा:  निजी रंजिश के चलते विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई कर कानून और संविधान की धज्जियां  उड़ा दी 


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 

 शिरोमणि अकाली दल के कौमी मीत प्रधान संजीव तलवार  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा है कि 25 जून भारतवर्ष में एक काले  दिवस के तौर पर जाना जाता रहेगा, क्योंकि इसी  दिन 1975 में  पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा  असंविधानिक  के तरीके से आपातकाल लगाकर पूरे देश को कारागार में बदल दिया था और विरोध में उठने वाले सभी स्वरों को जोर जुलुम से बंद कर दिया था । आज आपातकाल की वर्षगांठ पर पंजाब सरकार ने प्रदेश के अंदर विरोधियों की आवाज को दबाने के अपने कार्यक्रम के तहत सरदार विक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई कर पुनर अघोषित आपातकाल लगाने की कोशिश की है। संजीव तलवार ने कहा कि आप के सुप्रीमो केजरीवाल ने विक्रमजीत सिंह मजीठिया पर नशा तस्करी के जो झूठे आरोप लगाए थे उसकी उन्होंने महायोग अदालत में माफी मांगी थी और इस बात से दुखी होकर पंजाब सरकार ने 3 साल लगातार मजीठिया जी के खिलाफ तहकीकात की जब उन्हें कोई भी सबूत नहीं मिला तो आज विजिलेंस के माध्यम से आमदन से ज्यादा स्रोत होने का पर्चा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करके निंदनीय कार्रवाई को अंजाम दिया गया  है।

 उन्होंने कहा विक्रम सिंह मजीठिया ने जिस कदर पंजाब सरकार में बैठे मंत्रियों के घोटाले जग जहर किए हैं उससे  डर कर ही आज की कार्रवाई हुई है । तलवार ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के सभी नेता एवं वर्कर पंजाब के लोगों की आवाज बनकर गरजते रहेंगे तलवाड़ ने कहा पूरे प्रदेश में इस गिरफ्तारी के विरोध में अकाली दल सरकार की नींव हिलाकर रख देगा।

 आपातकाल के काले  अध्याय को आज पंजाब में पुनर्जीव किया भगवंत मान ने / संजीव तलवाड़
  • Title : आपातकाल के काले अध्याय को आज पंजाब में पुनर्जीव किया भगवंत मान ने / संजीव तलवाड़
  • Posted by :
  • Date : जून 26, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top