Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 18 मई 2025

गांव मजारी में सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का वार्षिक समागम श्रद्धा से मनाया गया*

 गांव मजारी में सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का वार्षिक समागम श्रद्धा से मनाया गया*

*- प्रसिद्ध गायक गूरी धालीवाल ने अपने मनमोहक भजनों से श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध*


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

 श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, गांव मजारी (गढ़शंकर) में संगतों द्वारा सालाना भंडारा अत्यधिक श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक गूरी धालीवाल ने अपने मनमोहक भजनों से संगतों को भावविभोर कर दिया।


इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संरक्षक श्री सोम नाथ राणा जी की अगुवाई में नव-नियुक्त कमेटी जिसमें श्री संदीप कुमार राणा (प्रधान), श्री विजय कुमार मान (उप-प्रधान), श्री अजीत सिंह राणा (कैशियर), श्री रजीव कुमार राणा (जनरल सेक्रेटरी), श्री शुभ करण राणा (सचिव ), श्री सलींदर राणा (मेंबर), श्री प्रवीण सोनी (मेंबर), श्री राकेश राणा (मेंबर), श्री रघुविंदर सिंह (मेंबर), श्री दलजीत सिंह भट्टी (मेंबर) और श्री संदीप कुमार (मेंबर) शामिल थे।

गांव मजारी की कीर्तन मंडली द्वारा बाबा जी की पारंपरिक भेंटों के माध्यम से संगतों को बाबा जी के रंग में रंगा गया। 

नव-नियुक्त कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों और गांव मजारी के समस्त भक्तों द्वारा दो दिवसीय समागम के अवसर पर पुख्ता प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी किया गया। मंदिर कमेटी के यूथ विंग में शामिल लकक्षे राणा, करण राणा, सिखर राणा, साहिल राणा, वरुण रकवाल, वरुण राणा, साहिल भट्टी, गौरव राणा, नितिन मान, समर मान, निशांत सोनी और जतिन राणा द्वारा भी पूरी श्रद्धा से सेवा की गई।


मंदिर कमेटी के संरक्षक श्री सोम नाथ राणा जी ने बताया कि यह सालाना जागरण और भंडारा हमारे बुजुर्गों द्वारा डाली गई परंपरा के तहत लंबे समय से चलता आ रहा है, जिसमें हमारे गांव मजारी के निवासियों के साथ-साथ दूर-दराज़ के गांवों से भी बाबा जी के श्रद्धालु पहुंचते हैं।


सालाना भंडारे के अवसर पर प्रसिद्ध गायक गूरी धालीवाल ने अपनी बुलंद आवाज़ से समय बांधा।


इस अवसर पर प्रमुख शख्सियतों में चेयरमैन श्री मेहर सिंह राणा, पूर्व प्रधान श्री महिंदर सिंह राणा, पंचायत सदस्य श्री सुरजीत धीमान, श्री सुषिंदर राणा, श्रीमती रजनी बाला, श्रीमती मधु बाला, श्रीमती सीमा रानी, श्री सुभाष राणा (नंबरदार), श्री जगदेव राणा, श्री सतविंदर राणा, श्री सतीश राणा (गब्बर) सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

गांव मजारी में सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का वार्षिक समागम श्रद्धा से मनाया गया*
  • Title : गांव मजारी में सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का वार्षिक समागम श्रद्धा से मनाया गया*
  • Posted by :
  • Date : मई 18, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top