Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 18 मई 2025

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर के बी.एड.सत्र- I का शानदार परिणाम

 डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर के बी.एड.सत्र- I का शानदार परिणाम

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री. आर.एम. भल्ला के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर के बी.एड. सत्र-I (2024-26 ) का परिणाम बहुत शानदार रहा I 

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किये गए बी.एड. सत्र- I (2024-26) के परिणामों में डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर की छात्रा रजनी ने 88.66% अंक प्राप्त करके कॉलेज में प्रथम स्थान, हरप्रीत कौर ने 88% अंक प्राप्त करके कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रिया सिंह ने   87.77 % अंकों के साथ कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया I 96 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त करके कॉलेज तथा अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया I इस प्रकार कॉलेज के बी.एड. सत्र-I का परिणाम 100% रहा I

छात्रों की इस शानदार प्राप्ति के लिए कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला, कॉलेज के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस बेहतरीन प्राप्ति के लिए बधाई दी I सचिव श्री. आर. एम. भल्ला ने भी छात्रों के सफल भविष्य के लिए कामना की I

प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने इस अवसर पर  छात्रों तथा स्टाफ को बधाई दी और कहा कि यह सब अनुभवी अध्यापकों तथा छात्रों की कड़ी मेहनत का फल है जिसके कारण संभव हुए शत-प्रतिशत परिणामों द्वारा आज हमारा कॉलेज शैक्षिक व गैर-शैक्षिक दोनों क्षेत्रों में निरंतर विकास कर रहा है I

 डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर के बी.एड.सत्र- I का शानदार परिणाम
  • Title : डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर के बी.एड.सत्र- I का शानदार परिणाम
  • Posted by :
  • Date : मई 18, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top