Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 13 मई 2025

गृह मंत्रालय द्वारा डॉ.साहिल हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित

 गृह मंत्रालय द्वारा डॉ.साहिल हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित

****************************

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

 गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के राज भाषा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.धर्मपाल साहिल( होशियारपुर )को उनकी साहित्यक उपलब्धियों को देखते हुए श्रम और रोजगार मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ.साहिल हिंदी एवं पंजाबी दोनों ही भाषाओं में विपुल साहित्य का सृजन कर चुके हैं। उन्हें विशेष तौर पर कंडी क्षेत्र की आंचलिकता को हिंदी और पंजाबी साहित्य की मुख्यधारा से जोड़ने का श्रेय जाता है।डॉ. साहिल के कंडी की आंचलिकता पर आधारित उपन्यास"बाईस्कोप" हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार तथा डॉ. ए .पी .जे .अब्दुल कलाम ( पूर्व राष्ट्रपति) द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। उनकी पुस्तकों पर देश भर के कई विश्व विद्यालयों द्वारा शोध कार्य( पी एच डी,एम. फिल) सम्पन्न कराए गए हैं। डॉ. साहिल की इस उपलब्धि पर दृष्टि दा विजन मंच होशियारपुर, सभ्यचार सम्भाल सोसाइटी होशियारपुर, वैदिक संज्ञान एवं शोध केंद्र होशियारपुर सहित कई साहित्यक एवं सामाजिक संस्थाओं व लेखकों द्वारा खुशी प्रकट की गई है।

गृह मंत्रालय द्वारा डॉ.साहिल हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित
  • Title : गृह मंत्रालय द्वारा डॉ.साहिल हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित
  • Posted by :
  • Date : मई 13, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top