Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 20 मई 2025

केंद्र सरकार ने मूक बधिर लोगों के लिए जारी किया व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर : खन्ना

 केंद्र सरकार ने मूक बधिर लोगों के लिए जारी किया व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर : खन्ना

केंद्र सरकार का खन्ना ने किया धन्यवाद : कहा, मूक बधिर लोगों के लिए आपातकालीन स्थिति में होगी सुविधा

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा

 पूर्व सांसद  अविनाश राय खन्ना द्वारा ने कहा कि मूक बधिर लोग बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं जिसके चलते वे न तो किसी कि बात सुन पाते हैं और न ही अपनी व्यथा किसी को कह पाते हैं। खन्ना ने कहा कि वैसे तो सरकार ने सभी के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर जारी कर रखा है परन्तु मूक बधिर लोग किसी भी आपातकालीन स्थिति में न तो फोन पर खुद किसी को अपनी व्यथा कह सकते हैं और न ही उसका समाधान फोन पर सुन सकते हैं जिसके चलते फोन हेल्पलाइन का विकल्प मूक बधिर लोगों के लिए बिना किसी की मदद के प्रभावी नहीं है।

खन्ना ने बताया कि उन्होंने पहल करते हुए देश के सभी मूक बधिर लोगों की इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्र सरकार से एक व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने का निर्णय लिया क्यूंकि मूक बधिर लोग बोलने सुनने में असमर्थ होते हैं परन्तु वे व्हाट्सप्प पर खुद बिना किसी की मदद से किसी भी आपातकालीन स्थिति में सरकार से मदद ले सकते हैं। खन्ना ने बताया कि काफी समय से वे मूक बधिर लोगों के लिए व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने के लिए संघर्षरत थे जिसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय संचार मंत्रालय, सामजिक कल्याण मंत्रालय, सभापति याचिका समिति लोकसभा को भी पत्र लिखे। खन्ना ने कहा कि अंततय उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एक पत्र के माध्यम से सूचित किया गया कि केंद्र सरकार की तरफ से मूक बधिर लोगों के लिए व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर 8929667579  जारी कर दिया गया है और वेबसाइट www .depwd.gov .in  पर एक क्यू.आर. कोड दिया गया है जिसको स्कैन करके इस वेबसीटे से सीधा जुड़ने का विकल्प दिया है । खन्ना ने इस मौके प्रधानमंत्री मोदी एवं सम्बंधित मंत्रालयों और लोकसभा समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर से मूक बधिर लोगों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपनी व्यथा बिना किसी की मदद के सरकार तक पहुँचाने में काफी सुविधा होगी।

केंद्र सरकार ने मूक बधिर लोगों के लिए जारी किया व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर : खन्ना
  • Title : केंद्र सरकार ने मूक बधिर लोगों के लिए जारी किया व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर : खन्ना
  • Posted by :
  • Date : मई 20, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top