Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 20 मई 2025

ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में होशियारपुर में नागरिक देशभक्ति के उदघोष लगाए

 ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन 

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में होशियारपुर में नागरिक देशभक्ति के उदघोष लगाए



होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 

पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर को सफलता के बाद भारतीय सेना का धन्यवाद करने के लिए होशियारपुर के धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।इस यात्रा का नेतृत्व शहर के प्रमुख संत समाज और पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया।l

यात्रा में सबसे आगे महिलाओं ने हाथों में तिंरगा झंडा लिए भारतीय सेना ज़िंदाबाद और ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद के नारे लगाए और उनके पीछे नौजवान और बुजुर्ग भी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए भारत माता की जय के उदघोष से यात्रा का हिस्सा बने।

यात्रा के आरंभ में स्थानीय शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी नागरिकों ने शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए घंटा घर चौक तक यात्रा में सारा शहर देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

इस मौके संत समाज से जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संत सत्यव्रत महाराज,दिव्य ज्योति संस्थान से साध्वी शंकरप्रीता भारती जी,साध्वी अंजली भारती जी,बाबा रविन्द्र नाथ,ओंकार नाथ ने यात्रा को आशीर्वाद दिया और यात्रा के समापन तक साथ रहे। मंच के संयोजक मेजर यशपाल सिंह के साथ मेजर प्रभात मिन्हास,कर्नल मलूक सिंह,कर्नल धरमजीत पटियाल,

कैप्टन रमेश चंद्र ठाकुर ने अपने परिवारों के साथ तिरंगा यात्रा की शोभा बढ़ाई।

यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश उनकी धर्मपत्ति अनीता सोमप्रकाश पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना प्रदेश भाजपा सचिव मीनू सेठी पूर्व मंत्री पंजाब सरकार सोहन सिंह ठंडल व पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट घुम्मन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अशोक चोपड़ा,भारत गंडोत्रा, आदि उपस्थित हुए।

यात्रा के समापन पर निपुण शर्मा ने यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों के द्वारा भारतीय पर्यटकों को निशाना बनाया गया था, जिस घटना ने देश भर में प्रतिशोध की भावना को जन्म देने का कार्य किया। इसके बाद छह मई की रात और सात मई की सुबह भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और POK में स्थापित आतंकी संगठनों के भवनों को ध्वस्त करने का काम किया।

भारतीय सेना द्वारा चलाई गई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर आभार जताते हुए कहा कि भारतीय सेना के कार्य को सम्मान देने के लिए देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

भारतीय सेना के शौर्य और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष पर्यटकों की जान ली गई, मां बहनों का सुहाग उजाड़ दिया गया। इसके खिलाफ एक साहसिक कदम उठाने की जरूरत थी, जो कि भारतीय सेना ने उठाया और परिणाम सारे विश्व ने देखा। भारतीय सेवा को केंद्र की मोदी सरकार का पूरी तरह से समर्थन था इसीलिए खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सी को कहा था कि वह अपने ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से आजाद है हमले की हमले का समय और स्थान सेवा खुद तय करें भारत सरकार उनके साथ हर कदम पर साथ देगी। इस मौके उमेश जैन,रमन घई,डॉक्टर पंकज शर्मा मनोज शर्मा,भारत भूषण वर्मा, अंकुश वालिया, एडवोकेट रोहित शर्मा,पार्षद नरेंद्र कौर,रजनी सैनी,कुलवंत कौर,बिंदु सूद,अमरजीत रमन,अनूप कुमार राकेश नायर,संतोष वशिष्ठ,बिंदु सूद,कला शर्मा, हेमलता विग,गौरव भारद्वाज,सनी शर्मा ,जगमोहन शर्मा ,अश्विनी छोटा ,विपुल वालिया अनिल जैन,योगेश शर्मा, गगनदीप सिंह,शिवम ओहरी, राजन शर्मा,अमरजीत सिंह,समरजीत सिंह,अनिल डोगरा,अमित खुल्लर, कृष्णकांत सैनी,वरुण गुप्ता, अक्षय वशिष्ठ,वरुण पंडित आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

 ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन   राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में होशियारपुर में नागरिक देशभक्ति के उदघोष लगाए
  • Title : ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में होशियारपुर में नागरिक देशभक्ति के उदघोष लगाए
  • Posted by :
  • Date : मई 20, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top