नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक तालमेल जरूरीः एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन के बीच मजबूत तालमेल बेहद जरूरी है। तभी इस अभियान को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जा सकता है।
वे आज जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में आयोजित एंटी ड्रग डी-एडिक्शन संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार और एस.पी. मेजर सिंह भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उन्होंने नशा तस्करों द्वारा नगर निगम, नगर परिषद और ग्राम पंचायतों की भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जों व अतिक्रमणों पर भी चर्चा की और इन मामलों में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एस.एस.पी मलिक ने ओट सेंटरों में उपचाराधीन मरीजों की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि इन केंद्रों को अधिक प्रभावशाली बनाने की जरूरत है ताकि नशे की लत से जूझ रहे लोगों को सही दिशा दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने नशामुक्ति यात्राओं को सफल बनाने के लिए ठोस रणनीति अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी बढ़ाकर और व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस अभियान को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकता है।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा, तभी इस गंभीर समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने नशे के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर संयुक्त कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की। एस.एस.पी मलिक ने भरोसा दिलाया कि सख्त निगरानी और ठोस कदमों के माध्यम से नशा तस्करों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से ऐसे मामलों की समीक्षा करें ताकि किसी भी स्तर पर कोई ढील न बरती जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें