Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 23 मई 2025

शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायक ब्रमशंकर जिम्पा ने सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूमों का किया उद्घाटन

 शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायक ब्रमशंकर जिम्पा ने सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूमों का किया उद्घाटन


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए होशियारपुर के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा ने आज शिक्षा क्रांति अभियान के तहत दो सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नवनिर्मित क्लासरूमों का विधिवत उद्घाटन किया।


इस अवसर पर विधायक जिम्पा ने सबसे पहले गांव पुरहीरा स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में 9.55 लाख रुपए की लागत से बने क्लासरूम का उद्घाटन किया, इसके बाद उन्होंने गांव बूथगढ़ के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 8.55 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए नए क्लासरूम का उद्घाटन किया।


विधायक जिम्पा ने कहा कि शिक्षा एक समाज की रीढ़ होती है और जब बच्चों को बेहतर वातावरण में पढ़ने को मिलता है, तो उनका आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता दोनों बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि सरकारी स्कूल किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम न दिखें। जिम्पा ने शिक्षकों व ग्रामवासियों से अपील की कि वे स्कूलों की देखरेख में सहयोग करें और अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाएं।


इस मौके पर साथ में मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर परवीन सैनी,पवन शर्मा, रमन शर्मा, जगतार सिंह बीएनओ, कमल छाबरा, लव शारदा, लायन रणजीत सिंह राणा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायक ब्रमशंकर जिम्पा ने सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूमों का किया उद्घाटन
  • Title : शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायक ब्रमशंकर जिम्पा ने सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूमों का किया उद्घाटन
  • Posted by :
  • Date : मई 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top