Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 23 मार्च 2025

सतविंदर हीरा जी का जबलपुर में भव्य स्वागत, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया समाजिक एकता का आह्वान

 सतविंदर हीरा जी का जबलपुर में भव्य स्वागत, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया समाजिक एकता का आह्वान



 जबलपुर/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

मध्य प्रदेश ऑल इंडिया आदि धर्म मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हीरा जी का जबलपुर पहुंचने पर स्थानीय साध-संगत द्वारा उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। शहर में प्रवेश करते ही उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों, आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने फूलमालाओं और जयघोषों के साथ सम्मानित किया।  


**सामाजिक न्याय के प्रतीक को श्रद्धांजलि:**  

स्वागत समारोह के तुरंत बाद संत सतविंदर हीरा जी ने सबसे पहले भारतीय संविधान के निर्माता व समाजिक न्याय के महानायक डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा, *"बाबा साहब का जीवन मानवता, समानता और शिक्षा के प्रकाश से समाज को आलोकित करने का संदेश देता है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एकजुट समाज का निर्माण करना चाहिए।"*  


**आदि धर्म मंडल का मिशन और संदेश:**  

संत हीरा जी ने इस अवसर पर ऑल इंडिया आदि धर्म मंडल के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि संगठन का लक्ष्य सनातन मूल्यों और सामाजिक समरसता के माध्यम से देश में आध्यात्मिक जागरण लाना है। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए धार्मिक सहिष्णुता, शिक्षा और वंचित वर्गों के उत्थान पर जोर दिया।  


**जनसमर्थन और आगे की योजनाएँ:**  

स्थानीय नेताओं ने संत जी के विज़न की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में चलाए जा रहे शैक्षणिक और समाज कल्याण कार्यक्रमों को "युगांतरकारी" बताया। मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान संत हीरा जी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक सभाएं आयोजित करेंगे और आदि धर्म मंडल की ओर से चलाई जा रही जनजागृति योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।  


**निष्कर्ष:**  

संत सतविंदर हीरा जी का यह दौरा जबलपुर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। उनके संदेश ने न केवल सामाजिक एकता बल्कि आध्यात्मिक उन्नति की नई राह दिखाई है। साध-संगत ने इस पावन अवसर को "ऐतिहासिक" बताते हुए आने वाले समय में और अधिक सहयोग का संकल्प लिया।

सतविंदर हीरा जी का जबलपुर में भव्य स्वागत, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया समाजिक एकता का आह्वान
  • Title : सतविंदर हीरा जी का जबलपुर में भव्य स्वागत, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया समाजिक एकता का आह्वान
  • Posted by :
  • Date : मार्च 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top