*1008 ब्रह्मलीन महंत स्वामी ब्रह्मानंदगिरी जी का जन्म उत्सव 2अप्रैल को गांव सौर (हिमाचल ) में मनाया जाएगा/महंत रामेश्वरगिरी जी
*26 मार्च को भूमि पूजन और कलश यात्रा राधा रमण मंदिर से निकाली जाएगी/महंत रामेश्वरगिरी जी
*इस समागम को समर्पित श्री मद्भागवत कथा 27 मार्च से शुरू होगी और 2 अप्रैल को भोग डाले जाएंगे /महंत रामेश्वरगिरी जी
*इस समागम में कथा व्यास स्वामी अनंतगिरि जी कथा करेंगे
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
गांव अजनोहा के मठ संन्यासियां के समाधि बाबा रामगिरी जी के महंत रामेश्वरगिरी ने बताया के वरिष्ठ महंत मुख्तियार गिरी जी के आशीर्वाद से समूह संगतों के सहयोग से ब्रह्मलीन महंत स्वामी ब्रह्मानंदगिरी जी का 74 वा जन्म दिवस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 अप्रैल को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से हिमाचल प्रदेश के गांव सौर में मनाया जा रहा है उन्होंने बताया के इस समागम को समर्पित 26 मार्च को भूमि पूजन और कलश यात्रा राधा रमण मंदिर से निकाली जाएगी और 27 मार्च को श्री मद भागवत कथा आरंभ होगी जिस में कथा व्यास स्वामी अनंतगिरि जी महाराज बाद दुपहर 12 बाजे से 3/30 बजे तक कथा करेंगे और 2 अप्रैल को प्रातः नामदान,धर्मध्वजा अवरोहण,हवन,पूर्ण आहुति और कथा संपूर्ण और संत महात्मा हेतु भंडारा होगा इस दौरान संकीर्तन मंडलियां में पंडित स्वरूप शर्मा टिककर वाले,और भक्ति शक्तिमति माताओं द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर संनयासिनी प्रभुगिरी जी द्वारा समूह संगतों को इस समागम में शामिल होकर महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु निवेदन किया गया इस अवसर पर संगतों को भंडारा निरंतर वितरण होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें