270 ग्राम हेरोइन, ड्रग मनी और कार समेत क़ाबू
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
माहिलपुर पुलिस ने विशेष चैकिंग दौरान गांव हल्लुवाल चो से एक कार स्वार नशा तस्कर से तलाशी दौरान हेरोइन,ड्रग मनी एवं डिजिटल कांटा बरामद कर केस दर्ज किया है।
जानकारी मुताबिक थाना प्रभारी माहिलपुर बलजिंदर सिंह मल्ली ने बताया कि थानेदार सतनाम सिंह ने पुलिस पार्टी समेत विशेष नाकाबंदी दौरान हल्लूवाल चो में से एक वरना कार (पीबी 36 ई 7935) को रोक कर उसमे स्वार युवक हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जोगा सिंह निवासी हल्लुवाल की तलाशी दौरान उससे 270 ग्राम हेरोइन ,5000 की ड्रग मनी,एक डिजिटल कांटा व एक आई फोन 13 बरामद कर उसके खिलाफ धारा 21- 61 -85 के अधीन केस दर्ज किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें