श्री शिरडी साई दरबार चेरिटेबल ट्रस्ट 16 एकड़ बरनाला की तरफ से 12वा वार्षिक महोत्सव धूम धाम से मनाया गया
रीबन काटने की रसम 16 एकड़ कॉलोनी के प्रधान श्री मदन लाल बांसल ने निभाई
बरनाला
केशव वरदान पुंज
श्री शिरडी साई दरबार चेरिटेबल ट्रस्ट 16 एकड़ बरनाला की तरफ से 12वा वार्षिक महोत्सव धूम धाम से मनाया गया
माहोत्सव का आगाज रीबन काटने की रसम से हुआ , श्री साई जी के आशीर्वाद से सोलह एकड़ कॉलोनी के प्रधान श्री मदन लाल बांसल ने रीबन काट कर प्रोग्राम की शुरुआत की । श्री मदन लाल बांसल के साथ इस अवसर पर सोलह एकड़ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी श्री साई दरबार में नतमस्तक हो कर साई जी का आशीर्वाद लिया ।
श्री साई मंगल स्नान के बाद श्री शिव रुद्राभिषेक श्री पेशल गर्ग एवं श्रीमती किम गर्ग ने किया । केक काटने की रसम रूद्र जी द्वारा निभाई गई । डा सूर्यकांत शास्त्री जी और श्री विवेक सिंधवानी जी के विशेष सहयोग से करवाए गए इस महोत्सव में साई भंडारा सुबह से लेकर रात तक वर्ताया गया । सारा दिन साई भजनों से वातावरण गूंजता रहा। उसके उपरांत श्री साई जी की सुंदर पालकी में शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमे शहर वासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री रोहन अग्रवाल नागपुर महाराष्ट्र से अपनी पर्यावरण बचाओ यात्रा के दौरान नेचर लवर ग्रुप बरनाला के साथ साई दरबार में नतमस्तक हुए और से नो प्लास्टिक से अपनी बात शुरू करके साई भक्तों को पर्यावरण को बचाने की बात कही ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें