डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के परिसर में चल रहे संत बाबा हरि सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित मौके एक समारोह आयोजित किया गया। जिस दौरान जय कृष्ण सिंह रौड़ी डिप्टी स्पीकर विधान।सभा पंजाब सरकार बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके जय कृष्ण रौड़ी ने विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित करते हुए बधाई दी और जिंदगी में और सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा को पंजाब सरकार शिक्षा क्षेत्र को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस मौके जिला अध्यक्ष बुद्धिजीवी वर्ग कृष्णजीत राव कैंडोवाल ने कहा कि भगवंत सिंह मान की अगवाई आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र के उत्थान के लिए शुरू किये गये प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बेरुजगार युवकों को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें