Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 6 मार्च 2023

होलिका दहन आज भेदभाव मिटाने को करेंगे प्रेरित*

 *होलिका दहन आज भेदभाव मिटाने को करेंगे प्रेरित*

बरनाला / केशव वरदान पुंज 

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार पंजाब एवं धानक समाज की ओर से होली महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से बनाया जाएगा जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद पंजाब के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी एवं धानक समाज के प्रतिनिधि काउंसलर,दुर्गादास,शुभाष नागर व काउंसलर अजय बामणिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार पंजाब एवं धानक समाज की ओर से होलिका दहन कार्यक्रम धानक बस्ती बरनाला में बड़ी ही धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमें ऊंच-नीच भेदभाव से ऊपर उठकर मिलजुल कर रहने व धर्म के सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है इस दिन महिलाएं व बच्चे दिन भर पाठ पूजा करते हैं और रात को विधिवत मंत्रों उच्चारण द्वारा होली पूजन के उपरांत होलिका दहन होगा तत्पश्चात सभी सपरिवार होली खेलकर नाच गाकर इस पवित्र त्यौहार को मनाएंगे इस उपरांत प्रसाद वितरित किया जाएगा इस समय उनके साथ धानक समाज की महिलाएं मनप्रीत,बिना नागर,संतोष,सुरेश,विमला,दर्शना,परमजीत,कमलेश,शिमला,संतोष,बिना,निशा,पुष्पलता,पूजा,अमनदीप के अतिरिक्त रमेश,प्रदीप,राजेश शंकर, सन्नी,काका,राकेश,विक्की,राधेशाम,बीरू,विष्णु,बलराज,अश्वनी,विजय बामनिया आदि भी उपस्थित थे।

होलिका दहन आज भेदभाव मिटाने को करेंगे प्रेरित*
  • Title : होलिका दहन आज भेदभाव मिटाने को करेंगे प्रेरित*
  • Posted by :
  • Date : मार्च 06, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top