बार एसोसियेशन बरनाला के वार्षिक समागम में पहुंचे पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय न्यायधीश श्री पंकज जैन
बार एसोसियेशन बरनाला के वार्षिक समागम में पहुंचे पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय न्यायधीश श्री पंकज जैन ।
अधिवक्ताओं को दी 104 और नए चेंबर्स बनाने की अनुमति ।
नशों के खिलाफ दिखाया सख्त रुख ।
केशव वरदान पुंज
डा राकेश पुंज
बरनाला
बार एसोसियेशन बरनाला के विनर्म आग्रह पर
बार एसोसियेशन बरनाला के वार्षिक समागम में पहली बार पहुंचे माननीय पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायधीश श्री पंकज जैन जी , इस अवसर पर
जिला सेशन जज श्री बाल बहादुर सिंह तेजी , पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के एडीशनल एडवोकेट जनरल हरगोबिंदर सिंह बग्गा ,
बार एसोसियेशन बरनाला
के प्रधान ऐडवोकेट नितिन बांसल, उप प्रधान निर्भय सिंह , सेक्रेटरी नवीन गर्ग और ज्वाइंट सेक्रेटरी शरबजीत सिंह और बार एसोसियेशन के सभी मेंबर्स एडवोकेटस ने माननीय न्यायाधीश श्री पंकज जैन जी का स्वागत किया ।
अपने संबोधन में माननीय श्री जैन ने सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक
कुरीतियों का समूल नाश करने का आह्वान किया ।
इस अवसर माननीय न्यायाधीश श्री पंकज जैन ने बार एसोसियेशन बरनाला की सभी मांगों को पूरा करने की बात कही,माननीय श्री जैन ने कहा के
अधिवक्ताओं के 152चैंबर बन चुके है और 104 नए चेंबर्स बनाने की अनुमति दी जाती है ,जिसका सभी अधिवक्ताओं ने तालियां मार कर स्वागत किया और आभार प्रकट किया ।
बार एसोसिएशन बरनाला के प्रेसिडेंट एडवोकेट श्री नितिन बांसल ने अपने संबोधन में आए हुए अतिथिओ का स्वागत किया और साथ ही माननीय न्यायाधीश श्री पंकज जैन जी का हार्दिक आभार प्रकट किया और प्रार्थना कि आपका प्यार और मार्गदर्शन भविष्य में भी ऐसे ही मिलता रहे ।
इस अवसर पर स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका को बार असोसिएशन के सेक्रेटरी एडवोकेट नवीन गर्ग ने बखूबी निभाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें