" भाजपा आम जनमानस को नजरअंदाज कर मात्र धन्ना सेठों की पार्टी है पीस रहा है आम आदमी " - प्रियंका गांधी वाड्रा
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर विधानसभा के शिलाई क्षेत्र के सतोंन में कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा गांधी ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला। सिरमौर विधानसभा के सिलाई क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका वाड्रा गांधी ने कांग्रेस के उम्मीदवार हर्ष वर्धन चौहान को समर्थन देने की अपील की। प्रियंका वाड्रा गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टाचार का बोल बाला है प्रदेश में लगातार बेरोजगारी की दर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और बहुत बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हो रहे है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही बेरोजगारी और महँगाई को खत्म करेगी उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली ही बैठक में जहां तकरीबन एक लाख रोजगार देने के वायदे को पूरा किया जाएगा वहीं ओ ०पी ०एस० की बहाली भी की जाएगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को आम आदमी की नहीं बल्कि बड़े - बड़े उद्योगपतियों की चिंता सता रही है ।
और सिर्फ उन्हें अपने उद्योगपति मित्रों को ही लाभ देने की कोशिश की जाती रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा के राज में बड़े - बड़े उद्योगपति धन्ना सेठ बन रहे हैं और आम आदमी का जीना मुहाल हो चुका है आम जनमानस को किसी तरह की कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें