Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

" राजा-रानी का जमाना नहीं, जनता का जमाना है। कांग्रेस सरकार के समय में आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे " - अमित शाह

 हिमाचल प्रदेश पोंटा साहिब अक्षय गिल




" राजा-रानी का जमाना नहीं, जनता का जमाना है। कांग्रेस सरकार के समय में आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे " - अमित शाह




 


पांवटा साहिब में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र में 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली। आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे लेकिन सोनिया-मनमोहन कुछ नहीं बोलते थे।


अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है जो परिवारवाद से बाज नहीं आती। कांग्रेस में मां-बेटे के अलावा कुछ नजर नहीं आता। दिल्ली में भी मां-बेटा और हिमाचल में भी मां-बेटा है। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी नहीं, परिवार से जन्मी पार्टी है। ये राजा-रानी का जमाना नहीं, जनता का जमाना है। पांच साल के अंदर केंद्र व राज्य की दोनों सरकारों ने मिलकर हिमाचल की तस्वीर बदल डाली।


कांग्रेस ने चार पीढ़ी से 60 साल तक शासन किया। 2014 में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार आई जिसने 12 करोड़ माताओं के घर में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर पहुंचाने का काम किया। मोदी सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा  शौचालय, तीन करोड़ से ज्यादा को घर और 60 करोड़ लोगों का पांच लाख रुपये तक का आयुष्मान व हिम केयर स्वास्थ्य योजना को लागू किया है।

 " राजा-रानी का जमाना नहीं, जनता का जमाना है। कांग्रेस सरकार के समय में आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे " - अमित शाह
  • Title : " राजा-रानी का जमाना नहीं, जनता का जमाना है। कांग्रेस सरकार के समय में आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे " - अमित शाह
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 10, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top