*चर्चित पिता-पुत्री हत्याकांड में चार्जशीट की दाखिल*
केशव वरदान पुंज
एटा,- गांव नगला बलू में चर्चित पिता-पुत्री की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। एक माह में ही पुलिस ने पूरी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल की। दाखिल की गई चार्जशीट में एक को आरोपी बनाया गया है।
छह अक्तूबर की रात को थाना जसरथपुर के गांव नगला बलू निवासी तनीषा (17) पुत्री अंतराम, मां फूलश्री, पिता अंतराम (53) सो रहे थे दूसरे कमरे में पुत्रवधु शशि पत्नी धर्मेन्द्र थी। पति धर्मेन्द्र हलवाई का काम करता है और हाथरस में ही रहता था। छह अक्तूबर की रात को गांव नगला बलू का ही आरोपी पुनीत उर्फ नन्ने पुत्र उजागर सिंह ने घर में घुसकर तनीषा, पिता अंतराम, फूलश्री को डंडे से काफी बेरहमी से पीटा था। तनीषा और अंतराम की अस्तपाल में मौत हो गई थी। मां को मरा समझकर भाग गया था। मां की जान बच गई थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में दो लोगों को मुख्य गवाह बनाया है साथ ही सबूत के तौर पर एफएसएल की रिपोर्ट भी है। सीओ के नेतृत्व में जसरथपुर पुलिस ने रिकार्ड लगभग एक माह में जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है।
सैंपल जांच को लखनऊ, आगरा भेजे गए थे पुलिस ने मामले में पूरी लिखा पढ़ी कुछ दिन में कर ली थी। मौके से कुछ सैंपल लिए गए थे जो जांच के लिए लखनऊ, आगरा भेजे गए थे, जिनकी जांच में समय लगा।
*चर्चित पिता-पुत्री हत्याकांड में चार्जशीट की दाखिल*
*जसरथपुर के गांव नगला बलू में आरोपी ने पिता-पुत्री की बेरहमी से हत्या की थी और मां पर भी हमला कर गंभीर घायल किया था। पुलिस ने आरोपी को तत्काल जेल भेजा था। मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। जल्द ही जल्द आरोपी को सख्त सजा दिलवाएं* ।
विक्रांत द्विवेदी, सीओ अलीगंज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें