Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 19 नवंबर 2022

मास्टरमाइंड शहजाद एटीएम की आवाज सुन बता देता कितना कैश* ● एटीएम से चोरी करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम की भी की गई थी रैकी ● एटीएम चलने पर गौर से सुनता था उसकी आवाज, फिर देता था चोरी की घटना को अंजाम

 *मास्टरमाइंड शहजाद एटीएम की आवाज सुन बता देता कितना कैश* 

 ● एटीएम से चोरी करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम की भी की गई थी रैकी

● एटीएम चलने पर गौर से सुनता था उसकी आवाज, फिर देता था चोरी की घटना को अंजाम

एटा,  संवाददाता। एटीएम से कैश चोरी का मास्टर माइंड शहजाद एटीएम की आवाज सुनकर बता देता है कि एटीएम में कितना पैसा बचा है। अगर कम कैश है तो वहां से अगले एटीएम की ओर चले जाते थे।

एटीएम चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों से घंटों पूछताछ की। घटना से लेकर हर पहलू पर बात की तो आरोपी मानपाल ने बताया कि शहजाद काफी जानकार है। जब 26 अक्तूबर को घर पर आ गया था तो उससे मंत्रणा हुई थी। यह लोग सफे द रंग की आईटेन गाडी से सुबह ही निकल जाते थे। सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के उन एटीएम को देखा जहां पर कम भीड़ रहती है। उन एटीएम में पैसा मिला। पैसा कम होने पर जैथरा क्षेत्र के तीन एटीएम को छोड़ दिया था। पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि शहजात एटीएम की पैसे निकलने की आवाज चेक करता था। वहां पर खड़ा रहता था जब कोई पैसा निकालने के लिए आता था वह एटीएम की मशीन की आवाज गौर से सुनता था। कई स्थानों पर स्वयं के खातों से पैसा निकालकर उनकी आवाज सुनी। अरुणा नगर गेट पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम पर यह पुष्टि हो गई कि यह पूरा भरा हुआ तब इसको तोड़ा था। मालूम हो कि पुलिस ने एटीएम चोरी का शुक्रवार को खुलासा किया है। इसमें तीन लोगों को जेल भेजा गया है। इन लोगों ने मध्य प्रदेश की मुरैना जेल में चोरी की योजना बनाई थी।

समय बचाने के लिए निकाली थी कैश ट्रे गैस कटर चलाते समय यह भी ध्यान रखा लिया था कि उसकी चिंगारी कैश ट्रे तक ना पहुंचे। मास्टरमाइंड को यह पता है कि उसके कितने अंदर कैश ट्रे लगी होती है। एटीएम काटने के बाद उसने रुपयों को बैग या बोरी में नहीं भरा, वह पूरी कैश ट्रे को ही बाहर निकाल लाया था। अगर उसमें से पैसे निकालते तो काफी समय लग जाता है। समय बचाने के लिए कैश ट्रे को रखने में समय की बचत रही।

मास्टरमाइंड शहजाद एटीएम की आवाज सुन बता देता कितना कैश*    ● एटीएम से चोरी करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम की भी की गई थी रैकी  ● एटीएम चलने पर गौर से सुनता था उसकी आवाज, फिर देता था चोरी की घटना को अंजाम
  • Title : मास्टरमाइंड शहजाद एटीएम की आवाज सुन बता देता कितना कैश* ● एटीएम से चोरी करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम की भी की गई थी रैकी ● एटीएम चलने पर गौर से सुनता था उसकी आवाज, फिर देता था चोरी की घटना को अंजाम
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 19, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top