बरनाला(केशव वरदान पुंज)श्री ब्राह्मण सभा की बैठक श्री ब्राह्मण सभा त्रिदेव धाम बरनाला में हुई। इस में नवनिर्वाचित ब्राह्मण सभा प्रधान श्री राहुल बाली ने नई टीम का गठन किया। नई टीम मे श्री अनिल दत्त शर्मा को चेयरमैन, जसपाल (यश शर्मा) वाइस चेयरमैन, हितेश वातिश वाइस प्रधान, संजीव शर्मा ( हरि ओम) सैक्टरी, गोपाल कृष्ण ज्वाइंट सैक्टरी,हरविंदर कौशल कैशियर राज कुमार (राजू)ज्वाइंट कैशियर नियुक्त किया गया। प्रधान राहुल बाली ने बताया की वह और उन की टीम ब्राह्मण समाज की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इस बैठक में राजपाल शर्मा, भूपेश शर्मा, अशोक भारद्वाज, रामपाल शर्मा,राजेश शर्मा,परमिंदर शर्मा,किशोर शर्मा, धरणी शास्त्री, भुवनेश जोशी, संदीप शर्मा और अश्वनी शर्मा उपस्थित रहे।
ब्राह्मण सभा बरनाला के प्रधान राहुल बाली ने अपनी टीम का किया गठन।
- Title : ब्राह्मण सभा बरनाला के प्रधान राहुल बाली ने अपनी टीम का किया गठन।
- Posted by :
- Date : जून 20, 2022
- Labels :
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें