Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

दिल्ली दंगों के दोषी परिवार के माकन की स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर कांग्रेसी चुप क्यों : चुघ माकन को अध्यक्ष बना कांग्रेस सिखों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है : चुघ

दिल्ली दंगों के दोषी परिवार के माकन की स्क्रीनिंग समिति के  अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर  कांग्रेसी  चुप क्यों : चुघ

माकन को अध्यक्ष बना कांग्रेस सिखों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है : चुघ


चंडीगढ़,  (डॉ राकेश पुंज)


 भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बयान जारी कर सिखों की भावनाओं का मजाक बनाने और उनके घावों पर नमक छिड़कने के लिए कांग्रेस की कड़ी निंदा की।


 पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अजय माकन की नियुक्ति पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री  चुग ने कहा कि कांग्रेस 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर पुरस्कृत कर रही है।


 चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां आरोपित कांग्रेस नेताओं को सजा दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं, वहीं सज्जन कुमार और कमलनाथ को कांग्रेस आलाकमान महामंडित कर सम्मानजनक पद दे रहा है।  


चुघ ने कहा कि अब अजय माकन को पंजाब भेजा गया है ताकि पंजाबियों को याद दिलाया जा सके कि कांग्रेस ऑपरेशन ब्लू स्टार  भी कर सकती है और सिख विरोधी दंगे भी करवा सकती है।


 चुग ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिद्धू से सवाल किया कि वे अजय माकन की नियुक्ति पर रहस्यमय चुप क्यों हैं?


 चुग ने कहा कि अगर चन्नी और सिद्धू ऐसी सिख विरोधी मानसिकता वाले नेता की नियुक्ति का हिस्सा हैं तो उन्हें पंजाब के लोगों को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
दिल्ली दंगों के दोषी परिवार के माकन की स्क्रीनिंग समिति के  अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर  कांग्रेसी  चुप क्यों : चुघ माकन को अध्यक्ष बना कांग्रेस सिखों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है : चुघ
  • Title : दिल्ली दंगों के दोषी परिवार के माकन की स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर कांग्रेसी चुप क्यों : चुघ माकन को अध्यक्ष बना कांग्रेस सिखों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है : चुघ
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 11, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top