Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 14 जनवरी 2026

तीन साल में बारहवीं कक्षा तक मान्यता आसान नहीं, यह ऐतिहासिक उपलब्धि है: शिव सिंगला

 टंडन इंटरनेशनल स्कूल बरनाला को 12वीं कक्षा में आईसीएसई बोर्ड की मान्यता मिलने पर स्कूल में खुशी का माहौल।

---तीन साल में बारहवीं कक्षा तक मान्यता आसान नहीं, यह ऐतिहासिक उपलब्धि है: शिव सिंगला

---एक सपना जो हुआ साकार: क्षेत्र के छात्रों के लिए खुले सफलता के नए द्वार

बरनाला, 14 जनवरी (केशव वरदान पुंज ): उस समय बरनाला के शैक्षणिक इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया था। जब क्षेत्र की प्रसिद्ध संस्था टंडन इंटरनेशनल स्कूल बरनाला को सीआईएसई बोर्ड से बारहवीं कक्षा के लिए आधिकारिक मान्यता प्राप्त करने की घोषणा की गई। जिससे पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर शुरू हुई। यह उपलब्धि विशेष है क्योंकि स्कूल ने अपनी स्थापना के मात्र 3 वर्षों के भीतर सभी बोर्ड आवश्यकताओं को पूरा करके यह मान्यता प्राप्त की है। जिसे शिक्षा जगत में 'ऐतिहासिक उपलब्धि' के रूप में देखा जा रहा है। स्कूल के एमडी शिव सिंगला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल की आईसीएसई बोर्ड की मान्यता हमारे संयुक्त प्रयासों का सफल परिणाम है। उन्होंने कहा कि तीन साल में 12वीं कक्षा तक की मान्यता हासिल करना आसान काम नहीं था। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह लक्ष्य टीम वर्क, स्पष्ट दृष्टि और मजबूत इरादों के साथ प्राप्त किया गया था। एमडी सिंगला ने कहा कि स्कूली छात्रों को सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं है। बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज, कम्पटीशन की तैयारी और भविष्य के कैरियर की पूरी तरह से तैयारी करेंगे और विश्वास करेंगे कि बेहतरीन स्टाफ और आधुनिक शिक्षा से विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। एमडी सिंगला ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। इस बड़ी उपलब्धि के लिए स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता स्कूल के लिए नये मील के पत्थर साबित होगी।

---मेडिकल, नॉन मेडिकल और कॉमर्स में अब होगी स्मार्ट एजुकेशन: प्रिंसिपल शालिनी कौशल

प्राचार्या शालिनी कौशल ने जानकारी दी कि इस नई मान्यता के साथ ही विद्यालय में 11वीं कक्षा में मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स स्ट्रीम के एडमिशन शुरू हो गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि प्रत्येक विषय के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। स्कूल अब स्मार्ट कक्षाओं, अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं और डिजिटल पुस्तकालयों से सुसज्जित है। सिर्फ पाठ्यक्रम ही नहीं, नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा अध्ययन।

---इरादों में दम हो तो मंजिले खुद रास्ता दे देती है : MD Shiv Singla

स्कूल के एमडी शिव सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि 12वीं तक की मान्यता मिलना सिर्फ कागजी प्रक्रिया नहीं है। बल्कि यह हमारे द्वारा देखे गए एक बड़े सपने की पूर्ति है। उन्होंने कहा, तीन साल में बारहवीं का सफर तय करना आसान काम नहीं था। यह हमारी टीम के दिन-रात संघर्ष, स्पष्ट दृष्टि और बच्चों के भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की जीत है। अब हम अपने छात्रों को विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं।

---माता-पिता के भरोसे पर मोहर लगा दी

यह मान्यता प्राप्त करने के बाद माता-पिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूल के संचालकों ने आश्वस्त किया कि वे छात्रों के सर्वांगीन विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाले भविष्य में टंडन इंटरनेशनल स्कूल बरनाला के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर मॉल कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। 

तीन साल में बारहवीं कक्षा तक मान्यता आसान नहीं, यह ऐतिहासिक उपलब्धि है: शिव सिंगला
  • Title : तीन साल में बारहवीं कक्षा तक मान्यता आसान नहीं, यह ऐतिहासिक उपलब्धि है: शिव सिंगला
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 14, 2026
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top