विकास कार्यों में पिछड़ गया पंजाब, उसे फिर से उन्नति की राह पर लाने के लिए शिरोमणि अकाली दल जरूरी/
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पिछड़े पंजाब को फिर से प्रगति की राह पर ले आने के लिए शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनाना आवश्यक है क्योंकि पंजाब की भावनाओं को केवल क्षेत्रीय पार्टी ही सही ढंग से समझ सकती है। विदेशी पार्टियों ने हमेशा पंजाब और पंजाबी पहचान के साथ धोखा किया है। यह बात शिरोमणि अकाली दल के कोर कमेटी सदस्य एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य वरिंदर सिंह बाजवा ने आज बजवाड़ा में जिला परिषद उम्मीदवार इकबाल सिंह गोपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कही।इस अवसर पर ग्रामीण जिला प्रधान लखबीर सिंह लक्की ने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में जिला हुसियारपुर के सभी जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को जोर-शोर से लड़कर जीत हासिल की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी जिला प्रधान जतिंदर सिंह लाल बाजवा ने कहा कि अकाली दल के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार के हर अन्याय का मुकाबला कर रहे हैं और आने वाले समय में भी सरकार के किसी भी दमन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय मीट प्रधान संजीव तलवार ने जोरदार घोषणा की कि यह चुनाव पंजाब सरकार की जड़ें हिला देगा। कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए जहान खेड़ा सर्कल प्रधान जगतार सिंह ने भरोसा दिलाया कि शिरोमणि अकाली दल का हर कार्यकर्ता बूथ पर पूरी तरह लगेगा।इस मौके पर शमशेर सिंह भारद्वाज, बिक्रमीत सिंह कलसी, सुखजिंदर सिंह औजला, हरजीत बाजवा, इंदरजीत सिंह कांग, संतोख सिंह औजला, नरिंदर सिंह, हरजीत सिंह, नीति तलवाड, प्रिया सैनी के साथ-साथ विभिन्न गांवों के पंच, सरपंच तथा सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें