खालसा कॉलेज माहिलपुर में संतोष ट्रॉफी चैंपियनशिप की तैयारियों का निरीक्षण
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर स्थित प्रिंसिपल हरभजन सिंह फुटबॉल स्टेडियम में अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित 79वीं संतोष ट्रॉफी के ग्रुप-ए फुटबॉल मैचों की प्रबंधकीय तैयारियों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी फुटबॉल खिलाड़ी गुरदेव सिंह गिल, पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हरजींदर सिंह जग्गा, ज्वॉइंट सेक्रेटरी विजे बाली और प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह की अगुवाई में निरीक्षण किया गया।प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन के नेतृत्व में 15 से 19 दिसंबर तक चलने वाले संतोष ट्रॉफी के मैचों के लिए खालसा कॉलेज माहिलपुर के खेल मैदानों को चयनित किया जाना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैचों के सुचारु संचालन के लिए सभी तैयारियां जारी हैं।संघ के सेक्रेटरी हरजींदर सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों की टीमें सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप-ए में मुकाबला करेंगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रिंसिपल हरभजन सिंह फुटबॉल स्टेडियम और खेल मैदानों ने फुटबॉल के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और प्रबंधकों द्वारा मेहनत से संतोष ट्रॉफी के मैचों की तैयारियां की जा रही हैं।ज्वॉइंट सेक्रेटरी विजे बाली और ऊघे किसान नेता तलविंदर सिंह हीर ने कहा कि माहिलपुर में आयोजित संतोष ट्रॉफी के फुटबॉल मैच क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगें।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें