तप स्थान निर्मल कुटिया में शहीदी शताब्दी समारोह 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा/संत गुरचरण सिंह
फगवाड़ा/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
तप स्थान निर्मल कुटिया छंभवाली गांव पंडवा (फगवाड़ा) में ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी महाराज और ब्रह्मलीन संत बाबा मोनी जी महाराज की पवित्र याद में 26वीं बरसी समारोह बहुत प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दियाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी समर्पित एक महान गुरमति समारोह तथा संग्राँद के दिन का आयोजन 15 दिसंबर को संत गुरचरण सिंह जी के नेतृत्व में समूह संगत के सहयोग से मनाया जाएगा।इस संबंध में संत गुरचरण सिंह जी ने बताया कि 13 दिसंबर को श्री अखंड पाठ साहिब जी के जापो की लड़ी प्रारंभ की जाएंगी। 15 दिसंबर को अखंड पाठ साहिब जी के जाप के भोग उपरांत खुले पंडाल में पंथ के महान रागी ढाढ़ी कीर्तन जथे द्वारा संगतों का गुरबाणी के मनोहर कीर्तन व कथा विचारों और ढाढ़ी वारों के माध्यम से निहाल करेंगे जिनमे जत्थेदार सुखबीर सिंह जी कवीशरी जत्था, भाई सुखजीत सिंह जी घुड़का वाले, भाई बलविंदर सिंह जी गुराया वाले, भाई मलकीत सिंह जी खानपुर वाले शामिल होंगे। स्टेज सचिव की भूमिका संत गुरलाल सिंह पंडवा वालों द्वारा निभाई जाएगी।समारोह में तत्कालीन वक्ता, निखिल भेष साधु संत समाज के सामूहिक संत महापुरख उपस्थित रहेंगे और आई संगतों के साथ कथा विचारों से निहाल करेंगे। इसके अतिरिक्त संग्राँद के दिन की व्याख्या भी की जाएगी। दूर-दराज की संगतों से अनुरोध किया गया है कि हरिद्वार से आई विरक्त मंडली भी इन समारोहों में भाग लेकर आई संगतों को गुरु चरणों से जोडऩे का अवसर प्रदान करें।सभी दूर-दराज की संगतों से अपील की गई है कि 15 दिसंबर को तप स्थान निर्मल कुटिया छंभवाली गांव पंडवा पहुंचकर इन समारोहों का लाभ लेकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें