Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 9 नवंबर 2025

एस.एस.पी. होशियारपुर से मिलकर इस केस में सख़्त कार्रवाई करने की माँग करेंगे /,राहुल खन्ना

 एस.एस.पी. होशियारपुर से मिलकर इस केस में सख़्त कार्रवाई करने की माँग करेंगे /,राहुल खन्ना

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 


शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब उप प्रधान राजिंदर राणा के घर पर गोलियों से हमले की वारदात संबंधी ज़िला प्रधान राजिंदर शिंदा की देखरेख में होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब युवा प्रधान राहुल खन्ना विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ ज़िला चेयरमैन विवेक विजन, ज़िला सचिव पंडित मिथलेश गर्ग, अमन कुमार, सपना, सुरजीत ,अशोक मेहरा एम सी वार्ड नंबर 4 विशेष तौर पर पहुंचे।

          प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान राहुल खन्ना ने कहा कि 6-11-2025 को होशियारपुर में शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब उप प्रधान राजिंदर राणा के घर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हथियारों से हमला किया जिसमें पाँच-छह गोलियाँ चलाई गईं और तेजधार हथियारों से राजिंदर राणा, उनकी पत्नी व अन्य लोगों पर हमला किया जहाँ से उन्होंने भागकर जान बचाई। वहीं दूसरी ओर ब्रेज़ा (Breza) कार में बैठे कुछ युवा लड़के जिन पर हथियारों से हमला किया और उन्होंने भी जान बचाते हुए वहाँ से गाड़ी को निकाला। सफारी में आए उन अज्ञात हमलावरों ने उस गाड़ी का पीछा करते हुए निरंतर गोलियाँ चलाईं और उन पर हमला करते रहे। जहाँ एक गोली उस गाड़ी में बैठे नौजवान के सिर में लगी और उसी गाड़ी से एक बुज़ुर्ग महिला जो वहाँ सैर कर रही थी, उसकी मौत हो गई। ऐसी दर्दनाक, भयानक घटना के बावजूद पुलिस प्रशासन उन अज्ञात हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहां कि उन अज्ञात हमलावरों पर पर्चा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ़्तारी होनी चाहिए। वहीं हल्की धाराओं से पर्चा दर्ज कर पुलिस प्रशासन उन हमलावरों को बचाती दिखाई दे रही है। आज पंजाब में आए दिन शिवसेना के नेताओं पर निरंतर हमले हो रहे हैं और मौजूदा सरकार उस पर संज्ञान लेने की बजाय उसको हल्के में ले रही है। आए दिन विरोधीयों की वारदातें एवं यहाँ तक कि दिन-दहाड़े सुनियारो की दुकानों पर लूट को अंजाम दिया जा रहा है और हमारी सरकार एवं प्रशासन उनको पकड़ने की बजाय नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मोहल्ला इस गोलियों के बारे में प्रशासन को बताता रहा है परन्तु न जाने पुलिस प्रशासन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी अनुसार इस वारदात में एक नौजवान को गोली लगने से वह घायल भी हुआ है। राहुल खन्ना ने कहा कि वह एस.एस.पी. होशियारपुर से मिलकर इस केस में सख़्त कार्रवाई करने की माँग करेंगे।

 एस.एस.पी. होशियारपुर से मिलकर इस केस में सख़्त कार्रवाई करने की माँग करेंगे /,राहुल खन्ना
  • Title : एस.एस.पी. होशियारपुर से मिलकर इस केस में सख़्त कार्रवाई करने की माँग करेंगे /,राहुल खन्ना
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 09, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top