Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

एस.डी. स्कूल में बच्चों को दी गई जानकारी: हुशियारपुर में फैमिली वॉक के लिए बढ़ रहा है उत्साह — परमजीत सचदेवा

 एस.डी. स्कूल में बच्चों को दी गई जानकारी: हुशियारपुर में फैमिली वॉक के लिए बढ़ रहा है उत्साह — परमजीत सचदेवा

हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा

फिट बाइकर क्लब हुशियारपुर की ओर से 2 नवम्बर 2025 को आयोजित की जा रही "सचदेवा स्टॉक्स हुशियारपुर फैमिली वॉक" के संबंध में एस.डी. सिटी पब्लिक स्कूल में छात्रों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सचदेवा अपने साथियों उत्तम सिंह साबी, गुरमेल सिंह, तरलोचन सिंह, संजीव सोहल, सौरभ शर्मा, दौलत सिंह, उकर सिंह चब्बेवाल और गुरविंदर सिंह के साथ पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल श्रीमती अनीता सैनी और अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी का स्वागत किया।अपने संबोधन में परमजीत सचदेवा ने बताया कि यह फैमिली वॉक स्वर्गीय एथलीट फौजा सिंह को समर्पित है और इसमें शहर का हर निवासी भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह फैमिली वॉक एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।सचदेवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चे अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ भाग ले सकेंगे। 50 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस से जो भी राशि एकत्र होगी, उसे जे.एस.एस. "आशा किरण स्पेशल स्कूल" जहानखेड़ा को दानस्वरूप दिया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि फैमिली वॉक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से मेडल, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट दी जाएगी। यह वॉक स्थानीय लाजवंती स्टेडियम से शुरू होगी

एस.डी. स्कूल में बच्चों को दी गई जानकारी: हुशियारपुर में फैमिली वॉक के लिए बढ़ रहा है उत्साह — परमजीत सचदेवा
  • Title : एस.डी. स्कूल में बच्चों को दी गई जानकारी: हुशियारपुर में फैमिली वॉक के लिए बढ़ रहा है उत्साह — परमजीत सचदेवा
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top