Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

गांव मननहाना में 16 वा विशाल मां भगवती जागरण 6 अक्तूबर को करवाया जाएगा/रछपाल सिंह कलेर अध्यक्ष

 *गांव मननहाना में 16 वा विशाल मां भगवती जागरण 6 अक्तूबर को करवाया जाएगा/रछपाल सिंह कलेर अध्यक्ष 

*इस अवसर पर प्रमुख महामाई की महिमा का गुणगान करेंगे जिनमे अजय माही ऊना,अनमोल विर्क,मिंटू हेयर,गोरा भगत ओर जी सिद्धू शामिल है

*इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डाक्टर इशांक कुमार और क्षेत्रीय सांसद डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप मे शामिल होंगे

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 

जिला होशियारपुर के गांव मननहाना में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय मां चिंतपूर्णी जागरण कमेटी की ओर से समूह नगर निवासी ,ग्राम पंचायत और प्रवासी भारतीयों के विशेष सहयोग से 16 वा विशाल मां भगवती जागरण 6 अक्तूबर को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से करवाया जा रहा है इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए अध्यक्ष रछपाल सिंह कलेर की ओर से समूह कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में बताया के इस जागरण में प्रमुख कलाकार महामाई की महिमा का गुणगान करेंगे जिन में अजय माही ऊना,अनमोल विर्क,मिंटू हेयर,गोरा भगत ओर जी सिद्धू शामिल है और इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डाक्टर इशांक कुमार और क्षेत्रीय सांसद डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप मे शामिल होंगे और संगतों को महामाई का भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित कमेटी सदस्यों में बलजीत थिंद, बलबीर भाटिया,सब इंस्पेक्टर सुरिंदर पाल,परमजीत हमपाल,जिंदर कलेर,भूपिंदर भाई,बॉबी,जसवंत बंसल,कुलवरन खुतन,विकी,हरबंस लाल,जंग सिंह,हैप्पी,नरेंद्र शर्मा,पंडित केवल,मास्टर सोहन लाल पंच,अजीत फौजी,शम्मी लाल आदि थे

गांव मननहाना में 16 वा विशाल मां भगवती जागरण 6 अक्तूबर को करवाया जाएगा/रछपाल सिंह कलेर अध्यक्ष
  • Title : गांव मननहाना में 16 वा विशाल मां भगवती जागरण 6 अक्तूबर को करवाया जाएगा/रछपाल सिंह कलेर अध्यक्ष
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 01, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top