आध्यात्मिक प्रवचन एवं हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
शिव शक्ति मंदिर,टिब्बा साहिब होशियारपुर में आध्यात्मिक प्रवचन एवं हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से साध्वी सुश्री अंजली भारती जी ने उपस्थित भक्तजनों से प्रश्न किया कि मानव तन के माध्यम से कैसे प्रभु को जाना जाए एवं सत्य पथ की ओर कैसे अग्रसर हुआ जाए? उन्होनें समझाया कि मनुष्य के जीवन में संतों का संग होना चाहिए। जब महापुरुष हमारे जीवन में आते हैं तो हमें वास्तविक सत्य का ज्ञान करवाते हैं। मनुष्य को बताते हैं कि उसे यह मानव तन क्यों प्राप्त हुआ है। आज का मानव अपने लक्ष्य को तो भूल ही चुका है। वह अपने पूरे जीवन में केवल भौतिक जरुरतों व कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रयासरत रहता है। भौतिक सम्पन्नता के बावजूद भी शाश्वत-शांति और आनन्द उसकी पकड़ से बाहर नजर आते हैं।
साध्वी जी ने आगे समझाया कि अगर आप जीवन में वास्तविक आनंद को, उत्साह व उमंग को प्राप्त करना चाहते हो तो परम सत्ता रुपी वृहद लक्ष्य को वरण करो। यह लक्ष्य आपके प्रत्येक कार्य, प्रत्येक कदम प्रत्येक विचार को ऐसा प्रवाह प्रदान करेगा जो न केवल तुम्हारे सांसारिक व आंतरिक जीवन में परिवर्तन की क्रांति लाएगा अपितु पूरे समाज को बदल डालेगा। यह लक्ष्य अर्थात् आत्म-बोध तथा ईश्वर का बोध केवल इस मानव शरीर में ही सम्भव है। इसलिए आज हमें अन्तर्जागरण के प्रयास में रत रहने की आवश्यकता है। यह तब होगा जब हम अपनी ऊर्जा को ईश्वर के साक्षात्कार की दिशा में मोड़ देंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें