"र
क्तदान से बचाई जा सकती हैं कीमती ज़िंदगियाँ" – हरदेव सिंह आसी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा:
"रक्तदान सबसे उत्तम दान है, जिससे कई कीमती ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।" यह विचार ज़िला जनसंपर्क अधिकारी होशियारपुर श्री हरदेव सिंह आसी ने आज नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर के टांडा इंचार्ज व राज्य पुरस्कार प्राप्त भाई बरिंदर सिंह मसीती के साथ बातचीत के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है और इससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए हमें इस परोपकारी कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर भाई बरिंदर सिंह मसीती ने कहा कि रक्तदान को लेकर एक बड़ी मुहिम चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्त के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती और यह ऐसी चीज़ है जो किसी प्रयोगशाला में तैयार नहीं की जा सकती। उन्होंने समाज, विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने बताया कि वे स्वयं 65 वर्ष की आयु में भी 9 बार रक्तदान कर चुके हैं।
भाई मसीती ने आगे बताया कि नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर वर्ष 2000 से निरंतर लोगों को जीवित रहते हुए रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान के लिए जागरूक करने का अभियान चला रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में संस्था का संचालन चेयरमैन बहादुर सिंह सुनेट और सचिव बलजीत सिंह के नेतृत्व में एक कुशल टीम द्वारा किया जा रहा है। संस्था द्वारा अनेक नेत्रहीन व्यक्तियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ़्त ऑपरेशन करवा कर आंखों की रोशनी प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी लोकेश चौबे और रजनीश कुमार गुलयानी भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें