Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

श्री ब्राह्मण सभा प्रगति की मासिक बैठक हुई।

 श्री ब्राह्मण सभा प्रगति की मासिक बैठक  हुई।



होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 



श्री ब्राह्मण सभा प्रगति की मासिक बैठक पंडित श्री अश्विनी शर्मा प्रधान जी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभा के चैरमैन पंडित श्री राम गोपाल शर्मा जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को जनरल सेक्रेटरी पंडित श्री भूषण शर्मा जी ने सभी सदस्यों को पिछले मास की हुई बैठक के बारे में जानकारी दी तथा सर्व समिति से पिछली बैठक में दिए हुए फैसलों के बारे में अवगत कराया। इसके पश्चात उसके प्रचार सभा के सदस्यों के द्वारा पूजा पाठ की सामग्री को इकट्ठा करके भूमि में विलय करने पर चर्चा की गई जिसके ऊपर सदस्यों की तरफ से फैसला लिया गया कि इसके संबंध में श्री ब्राह्मण सभा प्रगति द्वारा जल्द ही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर से भेंट की जाएगी तथा उनसे इस संबंध में उनकी राय ली जाएगी। इसके पश्चात सभा में ब्राह्मण होनहार बच्चों को सम्मानित करने पर भी फैसला लिया गया। सभा के जॉइंट सेक्रेटरी  पंडित श्री मनदीप शर्मा जी द्वारा माता चिंतपूर्णी के रोड की मरम्मत को लेकर चिंता जताई गई जिसके ऊपर सदस्यों की तरफ से प्रशासन से इसे जल्द से जल्द माता चिंतपूर्णी के मेलों से पहले ठीक करवाने की मांग की गई।

 बैठक में उपस्थित सभी सदस्य द्वारा एक फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों में सनातन धर्म के प्रति लोगों को खासकर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ विशेष प्रोग्राम का आयोजन अगस्त महीने में किया जाएगा। 

 प्रधान पंडित श्री अश्विनी शर्मा जी ने सभी सदस्यों को इस बात से अवगत कराया की हर मास के दूसरे रविवार को श्री ब्राह्मण सेवा प्रगति की मासिक बैठक स्थानीय शक्ति मंदिर में आयोजित की जाएगी। 

 बैठक में अन्यों के अलावा पंडित श्री पंकज शर्मा पंडित श्री अमरजीत शर्मा पंडित श्री विक्की शर्मा पंडित श्री सुनील पाराशर पंडित श्री अक्षय शर्मा पंडित श्री मनहर शर्मा पंडित श्री सुरेश कुमार शर्मा पंडित श्री शक्ति स्वरुप शर्मा तथा श्रीमती सोनू बाला उपस्थित थे।

 श्री ब्राह्मण सभा प्रगति की मासिक बैठक  हुई।
  • Title : श्री ब्राह्मण सभा प्रगति की मासिक बैठक हुई।
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 15, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top